छोले भटूरे(chole bhature recipe in hindi)

Prabha Goyal
Prabha Goyal @Prabha10
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 लोग
  1. चने की सब्जी के लिए (नीचे दी गई सामग्री है जब आप चने को उबालते ह
  2. 1 कपचना (रात भर भिगोया हुआ)
  3. 1/2 चम्मचआंवला पाउडर
  4. 2टी बैग
  5. 1/2 छोटागरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. तड़का के लिए
  8. 1बड़ा प्याज
  9. 2मध्यम टमाटर
  10. 1 इंचअदरक
  11. 4-5 लौंग लहसुन
  12. 1छोटी हरी मिर्च
  13. 1 चम्मचअनारदाना पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  16. 1/2 चम्मचसफेद नमक
  17. 1/2 चम्मच काला नमक
  18. 5-6 काली मिर्च के टुकड़े
  19. 1/2 चम्मचजीरा
  20. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  21. भटूरे के लिए
  22. 2 कपमैदा
  23. 1 कपसोडा
  24. 1/4 चम्मचनमक
  25. 2 चम्मचतेल
  26. आवयश्कता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    भटूरे के लिए सभी सामग्री को मिलाकर नरम आटा गूंथ लें और आधे घंटे के लिए कपड़े से ढककर रख दें।

  2. 2

    चने की सब्जी के लिए कुकर ले और उसमे सभी ऊपर दिए गए सामग्री चने के साथ दाल दे और 5 सिट्टी लगवा दे।

  3. 3

    तड़के के लिए टमाटर को सारे सूखे मसाले और अनारदाना, अद्रक, हरी मिर्च के साथ पीस लीजिये

  4. 4

    एक कढ़ाई लें उसमे तेल ढलें और जीरा को काली मिर्च और लहसुन के छोटे-छोटे कटे हुए टुकड़ों के साथ भून लें।

  5. 5

    प्याज को लम्बे आकार में काट लें। जीरा भुनने के बाद कढ़ाई में प्याज़ डाल दीजिये.

  6. 6

    प्याज़ पारदर्शी होने पर कढ़ाई में टमाटर की प्यूरी डालिये और तेल छोड़ने तक भूनिये

  7. 7

    टमाटर भुनने के बाद उबले हुए चने कढ़ाई में डालिये. उबले चने में से टी बैग्स निकाल लीजिये.ग्रेवी को चैक कीजिए अगर पानी कम है तो अपनी जरूरत के हिसाब से थोड़ा पानी डाल दीजिए.

  8. 8

    धीमी आंच पर १५ मिनट तक पकाएं चने की सब्जी टायर एच.

  9. 9

    आटा खमीर होने पर चकला और बेलन की सहायता से भटूरे बना कर तल लीजिये. जब तेल पूरी तरह से गर्म हो जाए तो भटूरे को तल लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prabha Goyal
Prabha Goyal @Prabha10
पर

कमैंट्स (3)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

Similar Recipes