शाही कस्टर्ड विथ चॉकलेट कार

Saba Shaikh
Saba Shaikh @cook_21156931
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चॉकलेट कार-
  2. 100 ग्रामडार्क चॉकलेट
  3. 4क्रीम बिस्कुट
  4. 2 छोटी चम्मचस्प्रिंकल्स
  5. कस्टर्ड-
  6. 2 टेबल स्पून कस्टर्ड पाउडर
  7. 1/2 कपपानी
  8. 2 कपमिल्क
  9. 1/2 कपशुगर
  10. 1/3 कपमिक्स डॉयफ्रूइट(कटा हुआ)
  11. 2रसगुल्ला(कटा हुआ)
  12. 1/4 टीस्पूनराबड़ी एसेंस या फिर इलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चॉकलेट कार बनाने के लिए डबल बायलर में चॉकलेट को मेल्ट करें।चॉकलेट के खाली बॉक्स की अंदर तरफसे थिक लेयर चॉकलेट लगाएं और फ्रिज में रखें,यह प्रोसेस 3 बार करें ताकि आपकी कार मजबूत हो।क्रीम बिस्कुट के बॉर्डर पे मेल्टेड चोकोकते लगाएं और स्प्रिंकल्स डालें,कार के कार्नर पे चॉकलेट लगाएं और स्प्रिंकल्स डालें।बिस्कुट को मेल्टेड चॉकलेट लगाए और कार को स्टिक करें और फ्रिज में रख दें।चॉकलेट कार रेडी है।

  2. 2

    कस्टर्ड बनाने के लिए नॉनस्टिक पैन में मिल्क डालें,कस्टर्ड पावडर को पानी में मिला कर डालें,एसेंस,शुगर डालकर पकाएं थिक होने तक।अब ठंडा होने फ्रिज में रख दें।ठंडा होने के बाद उसमें डॉयफ्रूइट,तुतिफरूति और असगुल्ला डालें।मिक्स करके कार में भरें।आप जैसा चाहिए वैसा उसे सजा सकते हैं।मैन ग्रीन व्हिप क्रीम से ग्रास बनाया है और स्प्रिंकल्स दाला है।

  3. 3

    लीजिये मेरी कुक"पैड की गाड़ी चली,पोम पोम पोम"।इस रेसिपी को बनाये और एन्जॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Saba Shaikh
Saba Shaikh @cook_21156931
पर

Similar Recipes