राज कचोड़ी (Raj kachori recipe in hindi)

Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
kota

#grand
#street
#post-5
राज कचौड़ी एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है।बड़े-बड़े रेस्टोरेंट से लेकर छोटे ढाबे तक पर आपको राज कचौरी आसानी से मिल जाती है। राज कचौरी का स्वाद हर किसी को भाता है। इसको बनाना काफी आसान है। अचानक भूख लगने पर आप इसे कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते है खट्टी-मीठी चटनी के स्वाद वाली राज कचौरी देखकर किसी के भी मुं​ह में पानी आ जाए। कचौरी में हरी और खट्टी चटनी, दही, भुजिया, पापडी डालकर राज कचौड़ी को तैयार किया जाता है।

राज कचोड़ी (Raj kachori recipe in hindi)

#grand
#street
#post-5
राज कचौड़ी एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है।बड़े-बड़े रेस्टोरेंट से लेकर छोटे ढाबे तक पर आपको राज कचौरी आसानी से मिल जाती है। राज कचौरी का स्वाद हर किसी को भाता है। इसको बनाना काफी आसान है। अचानक भूख लगने पर आप इसे कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते है खट्टी-मीठी चटनी के स्वाद वाली राज कचौरी देखकर किसी के भी मुं​ह में पानी आ जाए। कचौरी में हरी और खट्टी चटनी, दही, भुजिया, पापडी डालकर राज कचौड़ी को तैयार किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरी सूजी
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1/4 चम्मचनमक
  4. 1 चुटकीकेसरिया रंग
  5. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिये
  6. भरावन की सामग्री
  7. 1 कटोरी साबुत मूंग (भीगे हुए)
  8. 1 कटोरी काबुली चने (भीगे हुए)
  9. 1अनार के दाने
  10. 2आलू उबले हुए
  11. 1 कटोरी मीठा दही
  12. 1पापड़ी
  13. 1/2 कटोरी उबले मटर
  14. 1 कपइमली की चटनी
  15. 1 कपहरी चटनी
  16. स्वादानुसारकाला नमक
  17. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/4 चम्मचभुना जीरा (पीसा हुआ)
  19. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  20. 1/2 कप बारीक सेव

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    मेदा और सूजी को मिला कर नमक डाल कर मिक्स कर देंगे

  2. 2

    पानी में रंग मिला कर पूरी जेसा नरम आटा लगा लेंगे।पेडे बना कर पूरी के जितना बेल लेंगें

  3. 3

    गर्म तेल में झारे से दबाते हुए फूला लेंगे

  4. 4

    ठन्डा होने के बाद कचोडी को बीच में से छेद कर देंगे

  5. 5

    सारी भरावन की सामग्री को कटोरी में डाल कर देंगे

  6. 6

    अब कचोडी में आलू छोला मूँग डाल देंगे

  7. 7

    हरी चटनी लाल चटनी और मसाले भी दाल देंगे

  8. 8

    थोड़ा दही डाल देंगे फिर लाल चटनी फिर थोड़ा भरावन हरी चटनी डाल कर उपर से दही अनार के दाने और लाल चटनी डाल कर बारीक़ सेव डाल देंगे

  9. 9

    राज कचोडी तैयार है इसमे हम हमारी पसंद से कुछ भी कम या ज्यादा भर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
पर
kota
cooking is my life
और पढ़ें

Similar Recipes