ब्रेड पकौडा़(bread pakoda recepie in hindi)

Dipali Amin
Dipali Amin @cook_12176446
शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोग
  1. 2कप बेसन -
  2. 8ब्रेड -
  3. आलू - 5 (उबले हुए)
  4. 2 टेबलस्पूनहरा धनियां - (बारीक कटा हुआ)
  5. 1छोटी चम्मच अदरक, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट -
  6. नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  7. 1/4छोटी चम्मच जीरा -
  8. 1/4चम्मच धाणा
  9. 1/2छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर -
  10. हल्दी पाउडर - ¼ छोटी चम्मच से कम
  11. 1/2छोटी चम्मच अमचूर पाउडर -
  12. 1छोटी चम्मच धनियां पाउडर -
  13. 1/4छोटी चम्मच गरम मसाला -
  14. तेल - पकौडे़ तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन को किसी बर्तन में निकाल लीजिये. इसमें आधा नमक और आधी लाल, हल्दी धनिया और गरम मसाला पाउडर, हींग, अदरक, लहसुन की पेस्ट, मिर्च डालकर थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए घोल तैयार कर लीजिए.

  2. 2

    स्टफिंग तैयार करें
    आलूओं को छील कर मैश कर लीजिए. हल्दी पाउडर, हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डाल कर मसाले को डालकर। अब इसमें धनियां पाउडर, आलू, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करले।

  3. 3

    पैन गरम करें, पैन में 1 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए। तेल गरम होने पर इसमें जीरा, और घाणा डाल कर पका लें। इस तड़का को आलू के मिश्रण मैं डाल दें।

  4. 4

    स्टफिंग बनकर तैयार है इसे प्लेट में निकाल लीजिए और ठंड होने दीजिए.

  5. 5

    कढा़ई में तेल गरम होने के लिए रख दीजिए. ब्रेड लीजिए इसके ऊपर स्टफिंग की परत बिछा दीजिए और दूसरी ब्रेड इसके ऊपर रखकर हल्का दबाव देते हुए बंद कीजिए. ब्रेड को तिकोन के आकार में दो भागों में काट लीजिए.

  6. 6

    सारी ब्रेड को इसी तरह भरकर, काट कर के तैयार कर लीजिए

  7. 7

    ब्रेड को बेसन के घोल में लपेटिये और गरम तेल में डालिये, ब्रेड पकौड़े को पलट-पलट कर ब्राउन होने तक तलिये. प्लेट में नेपकिन पेपर बिछाइये. कढ़ाई से ब्रेड पकौडा़ निकाल कर प्लेट में रखिये. सारे ब्रेड पकौड़े इसी तरह बना कर तैयार कर लीजिये.

  8. 8

    ब्रेड पकौड़ों को आप हरे धनिये की चटनी, टमाटर सॉस या किसी के भी साथ परोस सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipali Amin
Dipali Amin @cook_12176446
पर

कमैंट्स

Similar Recipes