सांभर वडा (Sambhar vada recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#family
#mom
सांभर वडा साउथ इंडियन डिश है यह सबको बहुत पसंद आता है | मेरी मम्मी को यह बहुत पसंद है और मुझे और मेरी फैमिली को भी |

सांभर वडा (Sambhar vada recipe in Hindi)

#family
#mom
सांभर वडा साउथ इंडियन डिश है यह सबको बहुत पसंद आता है | मेरी मम्मी को यह बहुत पसंद है और मुझे और मेरी फैमिली को भी |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
5 सर्विंग
  1. बड़े के लिए सामग्री
  2. 4 कपउरद डाल धुली
  3. 1 टेबल स्पूनचना डाल
  4. 1 टीस्पूननमक
  5. 1 छोटाटुकड़ा अदरक कद्दू कस किया हुआ
  6. सांभर की सामग्री
  7. 1 कपतुअर दाल
  8. 1 टेबल स्पूनउरद दाल
  9. 1 टेबल स्पूनचना दाल
  10. 1प्याज़
  11. लौकी का छोटा टुकड़ा
  12. 1 छोटाबैंगन
  13. 2टमाटर
  14. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  15. 1/4 कपइमली का पल्प
  16. 1/4 कपहरा धनिया
  17. थोड़ा करी पत्ता
  18. 2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  19. 2 टीस्पूनसांभर मसाला
  20. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 1/4 टीस्पूनराई
  23. 1/4 टीस्पूनजीरा
  24. 7-8मेथी दाना

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    दाल को पूरी रात पानी मे भिगो दे सुबह धो कर 1/2टीस्पून नमक दाल कर बॉईल आने दे ऊपर से सफ़ेद झाग उतार दे और दाल को दो सीटी आने तक उबाले कूकर खुल जाए तो कटा प्याज़, टमाटर, अदरक कद्दूकस किया हुआ, लौकी और बैंगन के पीस डालें थोड़ा महीन कटा प्याज़ और टमाटर छोंक के लिए छोड़ दे सारे मसाले और स्वादानुसार नमक, सांभर मसाला डालकर 4-5 सीटी तक सांभर कुक करे |सांभर थोड़ी पतली बनाई जाती है दाल दिखनी नहीं चाहिए |

  2. 2

    कुकर खुल जाए तो इमली का पानी डालें |गैस ऑन करे कढाई रखे 1टेबल स्पून घी डालें जीरा, हींग, राई, मेथी के दाने डालें| करी पत्ता डालें अब कटा प्याज़ डालें और भूने अब टमाटर डालें भून जाने पर लाल मिर्च पाउडर डालें और सांभर में छोंक डाले| अब महीन कटा हरा धनिया डालें सांभर तैयार है |

  3. 3

    दाल को धो कर 5-6 घंटे पानी में भिगो दे |दाल से पानी निकाल कर मिक्सर में पीसे दाल बिना पानी के पीसे यदि बहुत जरूरत हो तो थोड़ा पानी डाले दाल पतली नहीं होनी चाहिए |अब दाल में नमक,महीन कटा अदरक करी पत्ता डालें और इलेक्ट्रिक बीटर से फैंट ले |

  4. 4

    गैस ऑन करे कढाई रखे आयल डालें तेल गरम होने पर थोड़ा पानी लगाकर दाल हथेली पर रखे गोल बड़े का रूप दे बीच में छेद करे और गरम तेल में सुनहरा होने तक तले | बड़े तैयार है | सांभर और कोकोनट चटनी के साथ सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes