वड़ा पाव (Vada pav recipe in hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

#Grand
#Street
वड़ा पाव मुंबई की फेमस डिश है ये खाने में बड़ी स्वादिष्ट लगती, और बनाना भी बहुत आसान है आइएगा रेसिपी कुछ इस तरह से है... आप भी जरूर बनाए ।

वड़ा पाव (Vada pav recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#Grand
#Street
वड़ा पाव मुंबई की फेमस डिश है ये खाने में बड़ी स्वादिष्ट लगती, और बनाना भी बहुत आसान है आइएगा रेसिपी कुछ इस तरह से है... आप भी जरूर बनाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-6पाव
  2. 1/2 कप बेसन
  3. 3-4उबले आलू
  4. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 5-6हरी मिर्च तलने के लिए
  6. आवश्यकता अनुसारकुछ हरा धनिया कटा हुआ
  7. 1 चुटकी हींग
  8. 1 चम्मच जीरा
  9. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मच आमचूर पाउडर
  13. 1 चम्मच घर का मसाला
  14. 1/4 कप हरी चटनी
  15. 1/4 कप मीठी चटनी या सॉस
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए ऑइल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े बाउल बेसन, नमक स्वादानुसार डालकर, थोड़ी हल्दी और अजवाइन को हाथ से रगड़कर डाले और मिलाकर थोड़ा (जरूरत अनुसार) पानी डालकर गाढ़ा तैयार करे।

  2. 2

    अब एक पैन में 2 चम्मच ऑइल डालकर गरम कीजिए जीरा भूनें फिर, हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड चलाए हल्दी पाउडर डालकर उबले हुए आलू को हाथ से मिसलकर डाले, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, आमचूर पाउडर, घर का मसाला डालकर मिलाए और हरा धनिया डालकर मिक्स करे और ठंड़ा होने रखे

  3. 3

    आलू मिक्सचर ठंडा होने पर उससे छोटे छोटे बॉल्‍स बनाए

  4. 4

    एक कड़ाई में ऑइल डालकर गरम कीजिए, आलू बॉल्‍स को तैयार घोल में डुबाए और गरम ऑइल डालकर गोल्डेन होने तक सेक लीजिए

  5. 5

    फिर पाव को बीच से काट कर, एक तरफ, मीठी चटनी और दूसरी तरफ हरी चटनी लगाए और बीच में बड़ा रखकर, हल्के से दबाए और तली हुई हरी मिर्च के साथ परोसीए और आनंद लीजिएगा

  6. 6

    नोट - आप चटपटा वड़ा पाव का सूखा मसाला बनाकर भी बना सकते हैं....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

कमैंट्स

Similar Recipes