वड़ा पाव  (vada pav recipe in Hindi)

ITI Goel
ITI Goel @Itigoel_85

मुंबई के मशहूर स्ट्रीट फूड में शामिल वड़ा पाव आज हर जगह अपनी पहचान बना चुका है. पाव के अंदर चटनी की लेयर और बटाटा वड़ा लगाकर सर्व होने वाला वड़ा पाव बहुत ही चटपटा और मसालेदार स्नैक्स है. इसे आप घर पर बड़ी ही सरलता से बनाकर स्पेशल नाश्ते के रूप में परोस सकते हैं. #mcw #w3
#2022

वड़ा पाव  (vada pav recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

मुंबई के मशहूर स्ट्रीट फूड में शामिल वड़ा पाव आज हर जगह अपनी पहचान बना चुका है. पाव के अंदर चटनी की लेयर और बटाटा वड़ा लगाकर सर्व होने वाला वड़ा पाव बहुत ही चटपटा और मसालेदार स्नैक्स है. इसे आप घर पर बड़ी ही सरलता से बनाकर स्पेशल नाश्ते के रूप में परोस सकते हैं. #mcw #w3
#2022

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 3आलू - (उबले हुए)
  2. 2-3 छोटी चम्मचहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  3. ¼ छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  4. ¼ छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  5. ¼ छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 छोटी चम्मचराई
  7. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  8. 8-10करी पत्ता
  9. 1 छोटी चम्मचनींबू का रस
  10. 1 छोटी चम्मच अदरक -(पेस्ट)
  11. 1हरी मिर्च - (बारीक कटी हुई)
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1 कपबेसन
  14. 1लाल मिर्च पाउडर
  15. ¼ छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  16. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  17. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  18. आवश्यकतानुसारतेल - तलने के लिए
  19. 1बड़ा प्याज़ कटा हुआ
  20. 5लहसुन की कली-

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बेसन को बड़े प्याले में डाल लीजिये और थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए गाढा़ घोल तैयार कर लीजिए. इसमें लाल मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर और बेकिंग सोडा डाल दीजिए. घोल को चमचे से चलाते हुये 3 से 4 मिनिट अच्छी तरह फैंट लीजिये. बैटर की कन्सिस्टेन्सी पकौड़ों के घोल जैसी होनी चाहिए. इतना बैटर बनाने में आधा कप से थोड़ा सा ज़्यादा पानी लगा है.

  2. 2

    उबले आलू को छीलकर बारीक तोड़ लीजिए.फिर, उबले आलू को फ्राई कर लीजिए. इसके लिए, पैन में 1 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर राई डाल दीजिए. राई तड़कने पर जीरा और हींग डाल दीजिए. जीरा चटख जाने पर हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, प्याज और करी पत्ता डाल कर हल्का सा भून लीजिए. इसके बाद, पैन में हल्दी पाउडर और मैश किए हुए आलू, नमक, लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए. सभी सामग्रियों को भूनते हुए अच्छे से मिक्स कर लीजिए.गैस बंद कर दीजिए और आलू में हरा धनिया और नींबू का रस मिला कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

  3. 3

    वडा़ पाव बनाएं

    कढा़ई में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दीजिए. आलू के मिश्रण में से थोडा़ सा मिश्रण उठाकर गोल कीजिए और प्लेट में रखते जाइये. सभी गोले बन जाने के बाद, एक गोला उठाइये और इसे बेसन घोल में डालकर तेल में तलने के लिए डाल दीजिये.

    एक बार में जितने गोले कढ़ाई में आ जाएं उतने डालकर तल लीजिये. गोल्डन ब्राउन होने पर इन्हें पेपर नेपकिन बिछी प्लेट में निकाल लीजिए और दूसरे गोले भी इसी तरह तल कर निकाल लीजिए.

  4. 4

    अब पाव लीजिए. पाव को बीच में से इस तरह से काट लीजिए. पाव के एक ओर मूंगफली की चटनी लगा लीजिए और दूसरी ओर हरे धनिये की चटनी लगा कर पाव के बीच में आलू का पकौडा़ डाल कर हल्के से दबा दीजिए, वडा़ पाव बनकर तैयार हैं. इसी तरह सारे वडा़ पाव बनाकर तैयार कर लीजिए.

  5. 5

    गरमागरम चटपटे स्वाद से भरपूर वड़ा पाव तैयार हैं. आप इन्हें हरे धनिये की चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व कीजिए और चाव से खाइए.

  6. 6

    सुझाव

    बोन्डो को और क्रिस्पी बनाने के लिए, बेसन के घोल में 2 टेबल स्पून चावल का आटा भी मिला सकते हैं. 

    बेकिंग सोडा बोन्डो को क्रिस्पी बनाने के लिए इस्तेमाल हुआ है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ITI Goel
ITI Goel @Itigoel_85
पर

कमैंट्स

Similar Recipes