इम्यूनिटी लोडेड नाश्ता (Immunity loaded nashta recipe in hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#Stayathome
#Post 1
जय माता दी
मखाना, काजू व बादाम तीनों ही इम्यूनिटी से भरपूर है व इसको, खाने के बाद भूख कम लगती है । ऐसे समय में जब हमे जितनी सामग्री घर पर है काम चलाना है व बीमारी से परिवार को दूर भी रखना है व खाने की बचत भी करनी हो तो यह नाश्ता व्रती और जिनका व्रत नहीं है वह भी खा सकते हैं ।
घर पर रहे ।
स्वस्थ रहे व मस्त रहे ।

इम्यूनिटी लोडेड नाश्ता (Immunity loaded nashta recipe in hindi)

#Stayathome
#Post 1
जय माता दी
मखाना, काजू व बादाम तीनों ही इम्यूनिटी से भरपूर है व इसको, खाने के बाद भूख कम लगती है । ऐसे समय में जब हमे जितनी सामग्री घर पर है काम चलाना है व बीमारी से परिवार को दूर भी रखना है व खाने की बचत भी करनी हो तो यह नाश्ता व्रती और जिनका व्रत नहीं है वह भी खा सकते हैं ।
घर पर रहे ।
स्वस्थ रहे व मस्त रहे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
1 सर्विंग
  1. 1 कपमखाना
  2. 1/4 कपकाजू
  3. 2बादाम रात भर पाानी में भींगा हुआ
  4. 1/2 छोटी चम्मच /स्वाद्नुसार सेंधा नमक
  5. 1/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
  6. 1/2 गिलास दूध बिना चीनी का

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    नान स्टिक कढ़ाई में मलाई से घी बनाते समय, छानने के बाद जो घी कढ़ाई में चारों ओर लगा था, उसी में रोस्ट किए यानि कि 0% घी में बना नाश्ता ।

  2. 2

    घी लगी कढ़ाई को मिडियम ऑच पर गर्म करे । मखाना व काजू मिलाकर मंदी ऑच पर हल्का सुनहरा होने तक भूने ।

  3. 3

    सेंधा नमक व काली मिर्च पाउडर मिलाकर चलाए व एक मिनट और भूने। गैस बंद करे ।

  4. 4

    दूध को गर्म करें (मेरे ख्याल से दूध बिना चीनी का ले सकते हैं क्योंकि दूध में प्राकृतिक मिठास होती है व चीनी की बचत भी होगी ।) गिलास में निकाले ।

  5. 5

    भींगा बादाम का छिलका हटाए ।

  6. 6

    इम्यूनिटी से भरपूर रोस्टेड काजू, मखाना व भींगा बादाम, सर्विग प्लेट मे निकालकर गरमागरम दूध के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

कमैंट्स

Similar Recipes