मिल्क पाउडर  मिठाई (Milk powder meethai recipe in hindi)

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10 टेबल्स्पूनमिल्क पाउडर
  2. 2 टेबल्स्पूनघी
  3. 5 बड़े चम्मच चीनी
  4. 1/2 टीस्पूनइलाइची पाउडर
  5. 5-6पिस्ता कटा हुआ
  6. 7-8बादाम
  7. 5-6काजू
  8. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक स्टील के डब्बे में मिल्क पाउडर, घी और ईयँ दाल कर गाढ़ा घोल बनाए। घोल बहुत गाढ़ा या बहुत पतला ना हो।

  2. 2

    स्टील का डब्बा वही ले जिसका टाइट ढक्कन हों।

  3. 3

    कुकर में १/२ ग्लास पानी डाल कर एक स्टैंड रखें। ढक्कन लगा कर डब्बे को एक कुकर में रख कर कुकर को ४-५ सिटी आने तक माध्यम आँच पर रख दे।

  4. 4

    जब प्रेशर ठंडा हो जाए तब सावधानी से डब्बा बाहर निकाले

  5. 5

    एक पैन में चीनी और इलायची के साथ मिल्क पाउडर का तैयार मिक्स डाले।

    कड़छि से लगातार चलाते रहें कहीं जल ना जाए।

  6. 6

    बादाम और काजू को पीस कर पाउडर भी डाले और चलाएँ। चीनी अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।

  7. 7

    मिल्क पाउडर मिक्स एक साथ इकट्ठा हो कर एक ठोस की तरह हो जाएगा तो समझे मिठाई तैयार है।

  8. 8

    मिक्स को किसी प्लेट या बॉल में निकाल लें और पिस्ता से गार्निश करें

  9. 9

    मज़ेदार दानेदार मिल्क पाउडर की मिठाई तैयार हैं। परोसें और मज़े से खाएँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

Similar Recipes