गेहूं के आटे के समोसे (Gehu ke aate ke samose recipe in hindi)

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP

#goldenapron3 #week11 #Aata Potato jeera

शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कटोरी आटा
  2. 1 कपसूजी
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 4 बड़े चम्मचतेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. भरने के लिये
  7. 1/2 किलोआलू उबले हुए
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचराई
  11. 1 चम्मचसौफ
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  14. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचअमचूर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 2डंठल प्याज का सागा बारीक कटा
  19. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटे में सूजी तेल अजवाइन और नमक डाल के अच्छे से मिलायेंगे फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर के कड़ा आटा गूथ लेंगे फिर हाथ में थोड़ा तेल लगा के आटे में चारो तरफ लगा के ढक के रख देंगे

  2. 2

    अब उबले हुए आलू को छील के मसल लेंगे फिर उसमे हल्दी मिर्च धनिया गरम मसाला नमक अमचूर डाल देंगे अब कढ़ाई में तेल डाल के गरम करेंगे फिर उसमे जीरा राई सौफ डाल के पकायेंगे फिर मसाले डले हुये आलू को उसमे डाल के अच्छे मिलायेंगे फिर ५मिनट तेज आँच में पकायेंगे फिर गैस बन्द करके उसमें कटे हुये प्याज के सागा डाल देंगे

  3. 3

    अब आटे से एक बड़ी लोई बनायेंगे और उसकी बड़ी रोटी बेल लेंगे फिर उसके किनारे काट के चौकोर बना लेंगे फिर बीच से काट लेंगे फिर चारो तरफ पानी लगा के एक हिस्से में आलू रख के दूसरे हिस्से से ढक देंगे फिर काटा चम्मच से हल्का दबा देंगे

  4. 4

    इसी तरह और दूसरे आकार में भी बना के तैयार कर लेंगे तिकोने और पोटली वाले भी बना लेंगे अब कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करेंगे फिर आँच मीडियम करके उसमे समोसे डाल के सुनहरा होने तक तल लेंगे

  5. 5

    हमारे समोसे तैयार है गरम गरम मीठी चटनी सॉस के साथ परोसेंगे हम समोसे को छोटे टुकड़े मे तोड़ के उस के ऊपर दही मीठी चटनी सॉस और बारीक सेव नमकीन डाल के परोस सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesWhole Wheat Flour Samosas