शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 सर्विंग
  1. 1 कपसामक चावल का आटा
  2. 1 कपसिंघाडे का आटा
  3. 1खीरा कद्दू कस किया हुआ
  4. 1 चम्मचग्रेटेड अदरक
  5. 3हरी मिर्च बारीक कटी
  6. आवश्यकता अनुसारदाने किशमिश
  7. आवश्यकता अनुसारथोड़ा हरा धनिया बारीक कटा
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारसेंधा नमक
  10. 2 बड़े चम्मच दही
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 2 चम्मचघी
  13. 2 बड़े चम्मच सफेद तिल
  14. आवश्यकता अनुसार करी पत्ते
  15. 1/2 चम्मचदरदरी कुटी लाल मिर्च
  16. आवश्यकता अनुसारसर्व करने के लिए चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सिंघाडे औऱ सामक चावल के आटे को एक बाउल मे छान ले उसमें कद्दू कस किया खीरा,अदरक व हरी मिर्च एड करें

  2. 2

    किशमिश, हरा धनिया व दही एड करें

  3. 3

    साथ ही काली मिर्च व नमक एड करके मिक्स करें औऱ जरूरत लगे तो थोडा पानी डाल कर गाहढा बेटर बना ले

  4. 4

    अब एक पेन मे घी गरम करके उसमें जीरा, सफेद तिल व करी पत्ते डाल कर भूने औऱ थोड़ा रेड चिली फलैक्स छिडक ले

  5. 5

    अब इस बघार पर बेटर डाल कर फैलाए औऱ ऊपर से कुछ तिल व चिली फ्लैक्स छिडक दे औऱ धीमी आंच पर ढक कर 8-10मिनट पकाए

  6. 6

    अब पलट कर 3-4मिनट ढक कर दूसरी ओर से पकाए औऱ टूथपिक या चाकू से चेक करें जरूरत लगे तो कुछ देर औऱ पकाए

  7. 7

    अब तैयार हांडवो को पीस मे काटे

  8. 8

    तैयार गरमा गरम फलाहारी हांडवो को व्रत की चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

Similar Recipes