पनीर कुनाफ़ा (Paneer Kunafa recipe in hindi)

Geeta Gambhir
Geeta Gambhir @cook_9049245
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4 चम्मचबटर
  2. 1/4 चम्मचनारंगी रंग
  3. 1 कटोरीसेविया
  4. 1/2 कटोरीपनीर
  5. 4 चम्मचपिस्ता बारीक कटे हुए
  6. 1 कटोरीपानी
  7. 1 कटोरीचीनी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक कटोरी मे मखन को पिघला ले।

  2. 2

    फिर इसमे नारंगी रंग डाले और मिलाए।

  3. 3

    कढ़ाई में सेवियो का सुनहरे रंग बदलने तक भुनिए।

  4. 4

    अब इसमे बटर मिलाए और मिक्स करें।

  5. 5

    पनीर को ब्लेड कर ले मिक्सर मे।

  6. 6

    एक कटोरी मे आधी सेविया डाले और एक जैसे फैलाए।

  7. 7

    अब पनीर डाले और फैलाए ।

  8. 8

    अब बची हुई सेविया डाले और एक जैसे फैलाए।

  9. 9

    अब माइक्रोवेव मे डाले और 2 मिनट के लिए तेज पर रखे

  10. 10

    एक बरतन मे पानी डाले और फिर चीनी डाले और अच्छे से उबाले और योडा गाढा होने पर गैस बंद करे।

  11. 11

    कुनुफु को ठंडा होने पर डीमोलड करे और फिर चाशनी डाले और पिस्ते और चेरी से सजाए और परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Gambhir
Geeta Gambhir @cook_9049245
पर

Similar Recipes