खजूर ड्राई फ्रूट्स लड्डू (Khajoor dry fruits ladoo recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

खजूर ड्राई फ्रूट्स लड्डू (Khajoor dry fruits ladoo recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
5से 6 सर्विंग
  1. 12खजूर
  2. 250 ग्राम कटे हुए बादाम पिस्ता काजू
  3. 2 बड़े चम्मचकिशमिश
  4. 2 बड़े चम्मच घी
  5. 1/2 छोटी चम्मच इलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले काजू बादाम पिस्ता को छोटा छोटा काट लीजिये

  2. 2

    अब खजूर के बीज को निकाल कर अलग कीजिये

  3. 3

    अब कढ़ाई को गर्म करके घी डाले और उसमे बादाम काजू पिस्ता को भून लीजिये फिर प्लेट मे निकाल लीजिये

  4. 4

    अब इसी कढ़ाई मे किसमिस को भी 1मिनट भून लीजिये और निकाल लीजिये

  5. 5

    अब कटे हुए खजूर को डाल कर तब तक भुने ज़ब तक बिलकुल नरम ना हो जाये

  6. 6

    अब खजूर मे इसमें काजू किसमिस पिस्ता बादाम डाल कर अच्छे से 3से 4मिनट तक मिक्स कीजिये और फिर इलाइची पावडर डाल कर मिक्स कीजिये

  7. 7

    अब थोड़ा सा घी डाल कर मिक्स कीजिये और फिर गैस ऑफ कर दीजिये

  8. 8

    अब मिश्रण को थोड़ा ठंडा करके हथेली मे थोड़ा घी लगा कर छोटे छोटे लड्डू बना कर तैयार कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes