मसालेदार चटपटे छोले (Masaledar chatpate chole in hindi)

Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
New Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

5..6 लोगो के
  1. 2 कपछोले उबले हुए
  2. 4बड़े प्याज बारीक कटा
  3. 4टमाटर का पेस्ट
  4. 2 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1 कपदही
  6. 2 बडे चम्मच किचन किंग मसाला
  7. 1 बड़े चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 1 बड़ा चम्मच कसूरी मेथी
  12. 1 कप सरसों का तेल
  13. 1/2 चम्मचसाबुत गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    छोले को रात भर भिगो कर रखे ।कुकर में नमक डाल 3..4 सीटी आने तक पका लें । कराही गरम कर तेल डाले।जीरा,साबूत गरम मसाला डाल प्याज डालें, नमक भी डाल प्याज भूनें ।अच्छी तरह भुन जाने पे अदरक लहसुन का पेस्ट डाल अच्छी तरह धीमी आंच पर भुन लें । 10..12 मिनट अच्छी तरह भुन जाने पे पिसा टमाटर डाल ढक भुनने दें ।5 मिनट धीमी आंच पर भुनने पर हल्दी, किचन किंग मसाला, लाल मिर्च पाउडर डाल फिर दही डाल 5 मिनट भुन लें । सार काम धीमी आंच पर करें ।

  2. 2

    अब उबले छोले डाल 5 मिनट भुन लें ।कसूरी मेंथी डाल भुने, भुन जाने पे पानी डाल 5 मिनट उबाल आने दें, गरम मसाला डाल मिक्स करें ।तैयार है गरमा गरम छोले ।

  3. 3

    सजा कर भटूरे या पूरी के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
पर
New Delhi

Similar Recipes