मेक्सिकन स्पाइसी कॉर्न (Mexican spicy corn recipe in hindi)

Pooja Bansal
Pooja Bansal @cook_21974259
Meerut
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपकॉर्न केरनेल्स
  2. 1/2 कप प्याज़ कटी हुई
  3. 1/4 कप शिमला मिर्च कटी हुई
  4. 2-3हरी मिर्च कटी हुई
  5. 1/2 टीस्पूनचिल्ली पाउडर
  6. 1 टेबल्स्पूनटमेटो केचप
  7. 1/4 टीस्पूनड्राइड अरेगनो
  8. 1 टेबल्स्पूनमक्खन
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 12क्रीम क्रैकर बिस्कुट
  11. 24नाचो चिप्स
  12. 1 टेबल्स्पूनधनिया पत्ति गार्निश कि लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक माइक्रोवेव सुरक्षित बर्तन में मक्खन ; प्याज़ और शिमला मिर्च को मिला ले और २ मिनट के लिए हाई पर माइक्रोवेव करे.

  2. 2

    अब कॉर्न ; हरी मिर्च ; चिल्ली पाउडर ; केचप; और नमक भी मिला ले.अब १ मिनट के लिए और माइक्रोवेव करले हाई पर ही.

  3. 3

    अब इसमें अरेगनो भी मिला ले.

  4. 4

    अब इस मिक्स्चर को क्रीम क्रैकर्ज़ या नाचो चिप्स के ऊपर एक एक चम्मच रखे और धनिया पत्ति से गार्निश करे या फिर आप इसको एक सलाद के जैसे साइड डिश या टी टाइम स्नैक में भी सर्व कर सकते हैं.

  5. 5

    इसको गरम गरम हे परोसे जिससे हमारा चिप्स या बिस्कुट कुरकुरा हे रहे. एंजॉ ☺️

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Bansal
Pooja Bansal @cook_21974259
पर
Meerut
Cooking is my passion and providing healthy dishes is my motive ☺️
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes