स्पाइसी राइस पोटेटो नगेट्स (Spicy Rice Potato Nuggets recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
8 serving
  1. 1.1/2 कप चावल का आटा
  2. 3 कपपानी
  3. 1/2-.1/4 कप बेसन
  4. 400 ग्रामआलू उबले हुए
  5. 3 टी स्पूननमक
  6. 2 टी स्पूनचाट मसाला
  7. 4 टी स्पूनचीली फ्लेक्स (लाल मिर्च)
  8. 1 टेबल स्पूनलहसुन पेस्ट
  9. 2 टी स्पूनअजवाइन
  10. 5-6तीखी हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1/4 कपहरा धनिया
  12. जरुरतअनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    आलू उबालकर छिलके कद्दूकस कर ले।

  2. 2

    एक कड़ाई में तीन कप पानी गरम करने रखे। पानी उबलने लगे तब आंच धीमी कर ले। चावल का आटा डालके मिला लेे। पानी सूख के सख्त आटा हो जाए तब तक पकाएं। अब गैस बंद कर ले ।

  3. 3

    अब एक परात में आटा फैला ले। थोड़ा ठंडा होने के बाद आलू और सारे मसाले डालकर अच्छे से मिक्स कर ले। तेल वाले हाथ से आटा गूंध लें। अब आटे के बड़े पेडे बनाले।

  4. 4

    एक पेडा लेकर चकले पे रोल बना लेे। ऐसे सारे रोल बनाके फ़्रीज़र में सेट करने रखे।

  5. 5

    एक घंटे बाद रोल निकाल के काट लेे। एक कड़ाई में तेल गरम करने रखे। तेल गरम हो जाए तब मध्यम आंच पे सुनहरे तल लें।

  6. 6

    अब नगेट्स तैयार है। चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes