मिक्स चाट (Mix chaat recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी आटा
  2. 1 स्पूनसूजी
  3. 1 स्पूनऑयल मोइन के लिए
  4. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  5. 1 स्पूनअजवायन
  6. 2उबले आलू
  7. 2 स्पूनमूंगफली पाउडर
  8. 1बारीक कटा प्याज
  9. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  10. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती कटी हुई
  11. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. 1 कपकॉर्न, मटर, काले चने, मूंगफली, आलू उबले हुए
  13. 1/2 कपपनीर कटा हुआ
  14. 1/2 कप अंकुरित मूंग
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/2 स्पूनकाला नमक
  17. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  19. 1 स्पूनचाट मसाला
  20. 1 स्पूनजीरा पाउडर
  21. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चाट की प्लेटिंग में बनाने के लिए नमक,अजवायन,मोइन मिक्स कर आटा गूंध लें आटे को 1/2,घंटे के लिए रख दे कचोरी में अल्लू की स्टफिंग के लिए अल्लू को मैश कर मूंगफली पाउडर,नमक,लाल मिर्च,हल्दी मिक्स कर ले ऑलू मसाला तैयार कर ले 2पूरी बले ले

  2. 2

    आलू की बॉल बना पूरी में भर दे दूसरी पूरी को ऊपर रख कर अच्छे से बन्द कर दे ऑयल गरम कर हल्की आंच पर फ्राई करे आपकी आलू कचोरी तैयार है सेंटर से दबा कर जगह खाली कर ले कॉर्न,मटर, पीनट्स,काले चने सबको उबाल लें

  3. 3

    टमाटर,प्याज़,हरी मिर्च धनिए को काट ले चाट में मिक्स कर नमक,लाल मिर्च, काला नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला,काली मिर्च सभी मसाले चाट में मिक्स कर दे नींबू निचोड़ दे

  4. 4

    अब सभी चीजों से बनी चाट को कचोरी पर डाले पनीर के छोटे छोटे टुकड़े काट कर चाट में मिला दे अंकुरित मूंग कच्चे ही मिला दे आपकी मिक्स चाट तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes