पत्तागोभी आलू सब्जी (Patta gobhi aloo sabzi recipe in hindi)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2गोभी पत्ता गोभी
  2. 2मध्यम साइज के आलू
  3. 2हरी मिर्ची
  4. 8-10लहसुन कली दरदरी कुटी हुयी या कद्दूकस करी हुई
  5. 1 +1/2 चम्मच तेल
  6. 1/4 टी स्पूनजीरा
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्ची पाउडर / स्वाद नुसार
  9. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारगरम मसाला
  11. 2-3सूखी लाल मिर्ची टुकड़े
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सा हरा धनिया कटा हुआ
  14. आवश्यकता अनुसार करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पत्ता गोभी, आलू और हरी मिर्ची को धोकर काट कर एक साथ मिला लीजिये और कटी हुई सब्जी को दोबारा से पानी से धोकर छलनी मे निकाल लीजिये पानी निकालने के लिए

  2. 2

    कड़ाही मे तेल गरम करने रखे, तेल गरम होने पर जीरा और सूखी लाल मिर्ची के टुकड़े डाले तड़काये फिर करी पत्ता डाले, कुटा हुआ लहसुन डाले

  3. 3

    लहसुन को चम्मच से चलाते हुए हल्का सुनहरा सा करें और कटी हुई सब्जी डाले

  4. 4

    सब्जी को थोड़ा भुने पानी सूखे तक फिर नमक डाले और मिलाये

  5. 5

    हल्दी पावडर डाले और मिलाकर 2 मिनट सब्जी को होने दीजिये

  6. 6

    फिर लाल मिर्ची पावडर, धनिया पावडर, गरम मसाला डाले और मिलाकर ढक दीजिये आलू नरम होये तक

  7. 7

    बीच बीच मे चलाते रहे फिर धनिया पत्ती और कसूरी मेथी डाले और मिलाकर वापिस ढक दीजिये आलू नरम होये तक

  8. 8

    चम्मच मे आलू का एक टुकड़ा लेकर दबा कर देखे आलू नरम हुए या नहीं, सब्जी पकने के बाद सर्विंग बाउल मे निकाले और उपर से थोड़ी धनिया पत्ती डालकर परोसे रोटी या चावल के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Similar Recipes