टूटी फ्रूटी  होममेड (Tutti fruity homemade recipe in hindi)

CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
मंदसौर
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्राम तरबूज के छिलके
  2. 1 कटोरीशक्कर
  3. स्वाद अनुसारपानी ऑरेंज मीठा कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले तरबूज के आगे लाल लाल काट ले फिर पीछे का ग्रीन ग्रीन छिलके को ग्रीन ग्रीन ऊपर का हटा ले। ऐसे पतले पतले काटे। फिर ऐसे टूटी-फूटी की तरह बारिक काटे

  2. 2

    फिर एक गिलास पानी में इसे पहले तरबूज की छुटी छुटी उसको पहले उबाले इससे वह नरम हो जाएगी।

  3. 3

    सबसे पहले एक तपे लि मे पानी ले उसमें शक्कर डालें और चाशनी तैयार कर ले। फिर इसने उबली हुई टूटी फूटी डाले।

  4. 4

    अब इसमें खाने का 1 इंच मीठा नारंगी कलर डालें। वह पूरी रात इसे चासनी में रहने दे। फिर एक जाली की मदद से सारी सारी चासनी को निकाल ले टूटी फूटी को प्लेट में निकालें।

  5. 5

    फिर 1 दिन अच्छी धूप में रखें।

  6. 6

    तैयार टूटी फूटी को एयरटाइट कंटेनर में फ्रिज में 1 महीने तक स्टोर कर सकते हैं मेरे पास खाली ऑरेंज कलर ही अवेलेबल था लॉक डाउन में आपसे ग्रीन रेड येलो बहुत से करके बना सकते हो थैंक यू फ्रेंड्स।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
पर
मंदसौर

कमैंट्स

Similar Recipes