हरी मूंग और काला चना कबाब (Hari moong aur kala chana kabab recipe in hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप हरी मूंग
  2. 1 कपकाला चना
  3. 2बडे साइज के उबले हुए आलू
  4. 1कटा हुआ प्याज
  5. 6कटे हुए हरि मिर्च
  6. 2 बडे चम्मच कटा हुआ हरा धनिया
  7. 1/2 कपभुना हुआ बेसन
  8. 1 बड़ा चम्मच चाट मसाला
  9. 1 चम्मच गरम मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसारतेल सेकने के लिये

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चना और मुंग को कुकर मे एक सिटी देकर उबाल कर रखे

  2. 2

    एक बर्तन मे चना और मुंग ले उसमे भुना हुआ बेसन उबला हुआ आलू कटा हुआ प्याज हरि मिर्च हरा धनिया चाट मसाला गरम मसाला और नमक डाले

  3. 3

    सारे सामग्रीयों को मिलाकर डो जैसे बनाए

  4. 4

    फिर थोडा डो एक हाथ मे ले और दुसरे हाथ मे बैम्बू स्टिक ले और डोको बैम्बू स्टिक मे चिपकाले एसै ही ४ कबाब तैयार कर लीजिए

  5. 5

    अब तवा मे २ टेबलस्पुन तेल गरम करे और कबाबों को तवा पर रख कर मध्यम आंच पर घुमा घुमा कर चारों तरफ सेक लिजिये

  6. 6

    गरमा गरम कबाब अपने मनपसंद चटनी या सस् के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes