पानी पूरी (Pani puri recipe in hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

पानी पूरी (Pani puri recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूं का आटा अथवा मैदा
  2. 2 बड़े चम्मचसोडा वाटर
  3. 1 कपसूजी (रवा)
  4. जरूरतअनुसारतेल तलने के लिए
  5. पानी के लिए सामग्री-
  6. 2 छोटे चम्मचइमली का रस या अमचूर पाउडर
  7. जरूरतअनुसारगुनगुना पानी-आटा गूंथने के लिए
  8. 1:अदरक
  9. 1 छोटा चम्मचभुना जीरा
  10. 1/2 छोटा चम्मचकाला नमक
  11. स्वादानुसारनमक
  12. लीटरपानी1
  13. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  14. 1/2 कपधनिया
  15. 1/2 कपपोदीना
  16. 1प्याज बारीक कटी हुई
  17. आवश्यकता अनुसारमटर उबली हुइ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बीस मिनट के बाद आटे की छोटी छोटी लोइयां बना लें. लोई बनाते समय ध्यान रहे कि गोलगप्पे सिर्फ दो इंच व्यास के बनने हैं, इसलिए लोई के लिए आटा उतना ही लें. सारी लोइयों को एक साथ पूरियों की तरह गोल-गोल बेल लें और उन्हें कपडे से ढंक कर रख लें.

  2. 2

    पानी की विधि-
    सबसे पहले धनिया और पोदीने को अच्छी तरह से साफ करके धुल लें.फिर उसके बाद इन्हें सारे मसालों के साथ मिलाकर मिक्सी में बारीक पीस लें. अब इस मिश्रण को एक लीटर पानी में घोल लें. बस पानी-पूरी से साथ खाने के लिए आपका जल-जीरा पानी तैयार है.

  3. 3

    पानी-पूरी के गोलगप्पे और उसका पानी तैयार हाेने के बाद अब देर किस बात की. थोडी सी उबली हुई मटर गोलगप्पों के अंदर डालें, उसे तैयार पानी में डुबाएं और चटखारे लेकर खाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes