मटन बिरयानी (Mutton biryani recipe in hindi)

 Zeenat Khan
Zeenat Khan @cook_21807999

#home #mealtime
dinner time

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 750 ग्रामचावल पानी में भीगे हुए। चावल को 1 घंटे पहले भीगो दे।
  2. 1 किलोमटन गोश्त
  3. 2बड़े प्याज कटे हुए
  4. 2बड़े टमाटर कटे हुए
  5. 10हरी मिर्च कटी हुई
  6. 3छोटे चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट
  7. 250 ग्रामदही,
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसार आचार घर का बना हुआ या बाज़ार का
  10. 2छोटे चम्मच बिरयानी मसाला
  11. 1 चुटकीपीला खाने का रंग
  12. 1/2 चम्मचकेवड़ा वोटर
  13. 1/2 छोटा चम्मचमोटा धनिया
  14. 1प्याज 3 लहसुन की गांठ अदरक का छोटा टुकडा 2 हरी मिर्च
  15. 4लौंग
  16. 5-7काली मिर्च
  17. 2तेज पत्ता
  18. 2मोटी इलायची
  19. 1दालचीनी,
  20. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  21. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हकनी तयार करे। प्रेशर कुकर में प्याज,लेसूं,अदरक, मटन,मोटा धनिया,दो हरी मिर्च नमक छोटा चम्मच एक साथ सबको हकनि के लिए गैस पर रखदे। 7-8 कुकर की सिटी लगा ले। चेक कर ले मटन अच्छे से गला है या नहीं।

  2. 2

    उसके बाद पतिला ले उसमे तेल गरम करें उसमें गरम मसाला,जीरा डाल दे फिर उसमे अदरक लेसुण को भून ले उसमे टमाटर भून ले उसके बाद दही डाल कर भून ले।

  3. 3

    उसमे चावल और मटन डाल दे। हखनी का सारा पानी अच्छे से निचोड़ कर लासन,प्याज निचोड़ कर सारा पानी पतीले में डाल दे।नमक स्वाानुसार डाल दे।

  4. 4

    पानी कम होने लगे उसमे बिरयानी मसाला, आचार और उसका थोड़ा तेल भी डाले मिक्स करले। फिर से उसे ढक दे 5 मिनट बाद रंग मिला हुआ केवड़ा गोल घुमा कर डाले।

  5. 5

    फिर से उसे ढक दे। सारा पानी खतम होने के बाद गैस बंद करदे 5 मिनट के लिए रखदे।

  6. 6

    उपर से फ्राई हुई प्याज डाल कर सर्व करे। अगर चाट मसाला हो तो वो भी उपर से डालकर दे सकते है। बिरयानी को चटनी, सलाद,दही का रायता के साथ परोसे।

  7. 7

    हरी मिर्च डाल दे।पानी कम लगे तो और डाल दे।पतीले को दस मिनट के लिए ढक दे। मंदी आंच पर रख दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Zeenat Khan
Zeenat Khan @cook_21807999
पर

Similar Recipes