मटन बिरयानी (mutton biryani recipe in Hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 लोगों के लिए
  1. मटन के लिए
  2. 1/2 किलोमटन
  3. 250 ग्रामप्याज़ पतला कटा हुआ
  4. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  5. 2 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. बिरयानी के लिए
  11. 1/2 किलोचावल
  12. 3हरी मिर्च
  13. 2हरी इलायची
  14. 1बड़ी इलायची
  15. 1दालचीनी
  16. 2-3घागे जावित्री
  17. 5-6लौंग
  18. 6-7काली मिर्च
  19. 2 चम्मचनमक
  20. 1 चम्मचतेल (चावल के लिए)
  21. 2 चम्मचदेशी घी
  22. आवश्यकतानुसारकटी हुई हरी धनिया
  23. 4-6घागे केसर (पानी मे भीगे हुए)
  24. 1/4 चम्मचसंतरी रंग / पीला रंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मटन को साफ़ कर ले | प्याज़ को पतला काट ले |खड़े मसाले निकाल ले |

  2. 2

    कुकर में तेल गर्म करके उसमें तेजपत्ता व खड़े मसाले डाल कर भूने |

  3. 3

    इसमें मटन को भी डालें और ऊपर से प्याज़, लहसुन व अदरक का पेस्ट और सूखे पाउडर मसाले मिक्स करे और ढक्कन लगाकर 6-7 सीटी लगाकर मटन के गलने तक पकाऐ |

  4. 4

    चावल को 1/2 घंटे के पहले पानी में भीगो दे | एक बडे भगोने मे पानी भर कर गर्म होने के लिए रखे |

  5. 5

    खड़े मसालों में से दोनों इलायची को लेकर कूट ले | पानी में खड़े मसाले, हरी मिर्च, नमक व तेल डाल कर पानी के उबलने तक उबाले |

  6. 6

    चावल को पानी के उबलने पर डाल कर 70% तक पकाऐ और पकाऐ जाने पर इस पानी से चावल को छान ले |

  7. 7

    मटन के बन जाने पर एक भारी तली के भगोने मे पहले आघा मटन डालें फिर ऊपर से आधे चावल फिर बचा हुआ मटन और ऊपर से चावल को डालें |

  8. 8

    ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया व घी डालें | एक कटोरी में 2-3 टेबल स्पून पानी लेकर उसमें केसर व पीला रंग मिक्स कर चावल के ऊपर डालें | ढक कर तवे के ऊपर रख कर घीमी गैस पर 15 -20 मिनट के लिए पकने दे |

  9. 9

    प्लेट में निकाल कर सर्व करे | निकालने से पहले एक बार हल्के हाथ से इसको मिक्स करे | मटन बिरयानी तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes