मैगो पुडिंग (Mango pudding recipe in hindi)

Seema Tiwari
Seema Tiwari @cook_22561275
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 4ब्रेड स्लाइस
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 1/4 कटोरी या स्वादानुसारचीनी
  4. 2 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
  5. 1बड़ा पका आम
  6. आवश्यकता अनुसारड्राई फ्रूट्स काजू बादाम पिस्ता कटे हुए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दूध उबाल लें । कस्टर्ड पाउडर को 1/४ कटोरी दूध में घोल कर गरम दूध में डाल कर लगातार चलाए।चीनी डाल कर थोड़ी देर 2 मिनट पका कर गैस बंद कर दे।

  2. 2

    आम को छील कर आम को मिक्सी में चला ले आम का जूस बना ले।आप चाहे छोटे छोटे टुकड़े में काट कर भी बना सकते हैं।जूस की जगह टुकड़े के रूप में भी डाल सकते हैं।

  3. 3

    सर्विग बाउल में ब्रेड को किनारा काट कर रखे।ऊपर से कस्टर्ड डाले ।फिर एक ब्रेड रखे ऊपर आम जूस डालें फिर ब्रेड रखे कस्टर्ड डाले ।ब्रेड रखे मैंगो जूस को डाले ।ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डाले ।फ्रिज़ में ठंडा करने रखें।

  4. 4

    ठंडा ठंडा सर्व करें।बच्चों को बहुत पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Tiwari
Seema Tiwari @cook_22561275
पर

Similar Recipes