राजमा (Rajma recipe in Hindi)

Apeksha sam
Apeksha sam @cook_17164513
Lko
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कटोरीराजमा
  2. आवश्यकतानुसार 1 बड़ी इलाइची, 1 दाल चीनी, थोड़ी सी काली मिर्च, 2 लौंग
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकता अनुसारतेल
  5. 1 चम्मचपीसी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचपीसी हल्दी पाउडर
  7. 1 बड़ा चम्मचपीसी धानिया पाउडर
  8. 1 कटोरीकटी हुई हरी धानिया
  9. 4कली लहसुन
  10. 1प्याज
  11. 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  12. 1 छोटा चम्मचपीसा गरम मसाला
  13. 2टमाटर (ग्राइंड किया हुआ)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले राजमा को छः सात घंटे के लिए पानी में भिगोकर किसी बर्तन में रख दीजिए

  2. 2

    राजमा को कूकर में दो गिलास पानी डालकर तीन चार सीटी लगा दीजिए

  3. 3

    कढ़ाई में एक चम्मच तेल डाल कर तेज पत्ता डालें फिर प्याज, लहसुन,अदरक का पेस्ट डालकर हल्का भूनेगे।

  4. 4

    फिर उसमें सारे खड़े मसाले को पीसकर डालें।फिर उसमें हल्दी, पीसी लाल मिर्च, नमक स्वादनुसार, पीसी धानिया पाउडर डालें ।फिर ग्राइनडर किया हुआ टमाटर डालकर भूने

  5. 5

    उसके बाद उबले राजमा को उसी भूने हुए मसालो में डालकर पका लेंगे (पानी की मात्रा कम होने पर पानी डाल सकते है)

  6. 6

    राजमा पक जाने पर उसके ऊपर चुटकी भर गरम मसाला और कटा हुआ हरा धानिया डालकर उसे ढक दे

  7. 7

    फिर चावल और गोल कटी हुई प्याज के साथ राजमा का लुप्त उठाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Apeksha sam
Apeksha sam @cook_17164513
पर
Lko
mujhe new new dish banana aacha lagta hai
और पढ़ें

Similar Recipes