शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10कली लेसन
  2. 250 ग्रामलौकी
  3. 2आलू मीडियम साइज
  4. आधी कटोरी मटर
  5. 1मीडियम साइज बैगन
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. आधी चम्मच हल्दी
  8. 5टमाटर
  9. 2 चम्मचपाव भाजी मसाला
  10. आधी चम्मच गरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. बटर
  13. 1/4 कटोरीतुअर दाल
  14. लाल मिर्ची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सब्जियां जैसे टमाटर आलू लौकी बैगन को काट ले और कुकर मैं तुअर दाल और सारी सब्जी और हल्दी नमक और पानी डाल कर 4 सीटी ले

  2. 2

    सब्जी उबालने के बाद सारी सब्जियों को मैश कर लें कुकर में ही उसमें फिर पाव भाजी मसाला आमचूर पाउडर गरम मसाला और लाल मिर्ची पाउडर स्वादानुसार और बटर डालकर अच्छे से पका लें

  3. 3

    अब तवे पर बटर डालें और उसमें पाव सेके आप पाव भाजी सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Dubey
Rashmi Dubey @cook_20986398
पर

Similar Recipes