ब्रेड डिलाइट (Bread delight recipe in hindi)

Archana Bhargava
Archana Bhargava @cook_20950781
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों के लिए
  1. 10ब्रेड की स्लाइस
  2. 1 कपठंडा दूध
  3. 2 बड़ी चम्मच मलाई
  4. 2 बड़ी चम्मच ब्लूबेरी क्रश
  5. 8 बड़ी चम्मच नारियल का चूरा
  6. 4 छोटी चम्मचआइसिंग शुगर
  7. 2बूंद नारंगी खाने वााला रंग
  8. 2बूंद रास्पबेरी खाने वाला रंग
  9. 2बूंद पीला खाने वाला रंग
  10. 2बूंद हरा खाने वाला रंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ब्रेड के स्लाइस लें और उनको एक कटोरी या कटर की सहायता से गोल काट लें । साथ में मलाई, दूध, आइसिंग शुगर और नारियल का चूरा लें

  2. 2

    अब खाने वाले सभी रंग लें, 5 प्याले में थोड़ा थोड़ा नारियल का चूरा डालें और एक एक प्याले में अलग अलग रंग की 2 - 2 बूंदें डालें, जैसे हरा, पीला, नारंगी और रास्पबेरी, पांचवे में ब्लूबेरी क्रश और मलाई डालकर मिला लें

  3. 3

    अब एक थाली में ठंडा दूध डालें और आइसिंग शुगर फैला दें । अब गोल कटी हुई ब्रेड के ऊपर थोड़ा मक्खन लगा लें, अब मलाई और ब्लूबेरी का मिश्रण लगाएं और ऊपर से दोसर गोल टुकड़ा रख दें, इस तरह से सैंडविच बन जाएगी । अब इस सैंडविच को थाली के ऊपर रख दें और ऊपर से थोड़ा दूध और आइसिंग शुगर मिलाकर डालें । अब ऊपर से रंगीन नारियल के चूरे से मनचाहे आकार में सजाएं । फिर 1 घंटे के लिए फ्रिज़ में ठंडा करें और फिर परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Bhargava
Archana Bhargava @cook_20950781
पर

Similar Recipes