दाल मखनी और चावल (Dal Makhani aur chawal recipe in hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
8 serving
  1. 450 ग्रामखड़ी काली उड़द की दाल
  2. 150 ग्रामराजमा
  3. 3बड़ी प्याज
  4. 3बड़े टमाटर
  5. 5हरी मिर्च
  6. 10कली लहसुन
  7. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 2 चुटकीहींग
  13. स्वादानुसारहरी धनिया
  14. 4 टेबल स्पूनबटर
  15. 3 टेबल स्पूनदेसी घी
  16. 1/2 कपफ्रेश क्रीम/ मक्खन
  17. 2 कपबासमती चावल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल और राजमा को धुलकर 6 घंटे के लिए भिगो दें।अब फिर से धुलकर कुकर में डालकर 4 पानी,नमक डालकर 3 सीटी आने तक पकाएं।

  2. 2

    अब प्याज,मिर्च,लहसुन,अदरक और टमाटर का अलग पेस्ट बना लें।

  3. 3

    अब कुकर में घी और बटर डालकर गरम करें।इसमें जीरा,हींग तेजपत्ता डालें।अब प्याज के पेस्ट को डालकर भूनें।लहसुन अदरक मिर्च का पेस्ट डालें।

  4. 4

    अब नमक,धनिया पाउडर को डालकर तेल छोड़ने तक भूनें फिर टमाटर पेस्ट डालकर 4 मिनट तक भूनें।

  5. 5

    अब उबले हुए दाल को मसालों में डालकर चलाएं।फ्रेश क्रीम डालें।गरम मसाला डालकर चलाएं।

  6. 6

    अब आवश्यकतानुसार पानी डालकर 3 सीटी आने तक पकाएं।चावल को 20 मिनट के लिए भिगो दें।अब 2 कप पानी डालकर थोड़ा नमक और घी डालकर 1 सीटी आने तक पकाएं ।

  7. 7

    अब हरी धनिया डालकर फ्रेश क्रीम या बटर से सजाकर घी लगी हुई चपाती और चावल के साथ सर्व करें।मैंने ताज़ा घर में बने मक्खन का प्रयोग किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

Similar Recipes