दाल मखनी (Dal makhani recipe in Hindi)

Aarti Sharma
Aarti Sharma @cook_19382078

यह नॉर्थ इंडिया की एक बहुत ही स्पेशल रेसिपी है इस डिश में मैंने उड़द दाल और राजमा का उपयोग है
#cookpadturns3
#खाना
#बुक

दाल मखनी (Dal makhani recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

यह नॉर्थ इंडिया की एक बहुत ही स्पेशल रेसिपी है इस डिश में मैंने उड़द दाल और राजमा का उपयोग है
#cookpadturns3
#खाना
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 बड़ी कटोरी उड़द दाल
  2. 1/4 कटोरीछोटी राजमा
  3. 2मीडियम प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 3टमाटर की प्यूरी
  5. 3 बड़े चम्मचघी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1बड़ी इलायची
  8. 2-3तेजपत्ता
  9. 3-4लौंग
  10. 8-10काली मिर्च गाने
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचदेगी कश्मीरी लाल मिर्च
  13. 1दालचीनी का टुकड़ा
  14. 3 चम्मचदेसी घी
  15. 50 ग्रामबटर
  16. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया,
  17. 4-5 हरी मिर्च
  18. आवश्यकता अनुसार क्रीम

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पहले दाल और राजमा को 6-7 घंटे भिगोने रख दे और उसके बाद कुकर में डालकर उबाल ले |

  2. 2

    फिर कुकर में इसे एक साथ 3 से 4 सीटी आने तक पकाए

  3. 3

    कढ़ाई में घी या तेल गर्म करें और फिर इसमें तेजपत्ता, लौंग, बड़ी इलायची, दालचीनी और काली मिर्च डाले 1मिनट तक पकाये|

  4. 4

    अब इसमे बारीक कटे हुए प्याज को डालें प्याज को थोड़ा भून लीजिए फिर इसमें अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालें और सुनहरा होने तक भूनें|

  5. 5

    अब इसमें सूखे मसाले पाउडर डालें 1 मिनट तक धीमी आंच पर भूनें| अब इसमें टमाटर की प्यूरी डाले इसको अब 4-5मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं|

  6. 6

    अब मसाला अच्छे से तैयार है इसमें अब उबली हुई दाल डाल दीजिए और पानी लगा दीजिए इसको 10 से 15 मिनट तक अच्छे से पकाए|

  7. 7

    जब दाल अच्छी तरह से पक जाये तो सर्विग बाउल ले उसमे सर्व करे ऊपर से धनिया और बटर से गार्निश करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aarti Sharma
Aarti Sharma @cook_19382078
पर

कमैंट्स

Similar Recipes