आलू प्याज़ की खस्ता कचौड़ी (Aloo pyaj ki khsta kachori)

nunu nehna Gupta
nunu nehna Gupta @cook_26079436

#flour2 मैदा आलू प्याज़ की प्यूरी से बनी हुई मैदा से बनी हुई आलू प्याज़ की खस्ता कचौड़ी और सॉस चटनी के साथ बहुत अच्छी लगती है स्टेटस|

आलू प्याज़ की खस्ता कचौड़ी (Aloo pyaj ki khsta kachori)

#flour2 मैदा आलू प्याज़ की प्यूरी से बनी हुई मैदा से बनी हुई आलू प्याज़ की खस्ता कचौड़ी और सॉस चटनी के साथ बहुत अच्छी लगती है स्टेटस|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट30 mins
8लोग
  1. 1 किलोमैदा
  2. 4प्याज
  3. 1 चम्मचराई
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च
  5. चम्मचकाला नमक
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 2 बड़ा चम्मच तेल
  8. 1/2किलो किलो रिफाइंड
  9. 2टमाटर
  10. आधी कटोरी दही
  11. 1/2कटोरी दूध
  12. 1 चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

10मिनट30 mins
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ आलू से पीयुरी बनाते हैं प्याज़ को टमाटर काट लेते है मटर आलू को उबाल लेते फिर उन्हे मिसाल लेते है

  2. 2

    फिर एक कड़ाई में तेल डाल देते फिर उसने राई ओर जीरा हींग डाल कर प्याज़ डालते है ओर उसमे टमाटर ओर मटर डाल कर तलने देते ह फिर उसमे आलू लाल मिर्च ओर नमक कला नमक गरम मसाला द्धनिया पाउडर डालकर खूब चलाते है|

  3. 3

    फिर गैस बंद कर देते हैं प्यूरी तैयार हो गई उससे निकाल कर कटोरे में रख देते हैं हरा धनिया से सजाकर|

  4. 4

    मैदा छान लेते हैं फिर उसमे दही ओर रिफाइंड अजवाइन नमक स्वाद अनुसार डाल कर माड लेते हैं मैदा को थोड़ी देर बंद कर कर रख देते हैं|

  5. 5

    सिर कढ़ाई में रिफाइंड डालते हैं फिर मैदा की छोटी-छोटी लोई बनाते हैं फिर उस में आलू प्याज़ की पूरी भर कर लेते हैं बेल लेते हैं फिर कढ़ाई में डाल देते हैं सीखने के लिए खस्ता कचौड़ी सीकर तैयार हो जाती है|

  6. 6

    हो गई तैयार प्याज़ की खस्ता कचौड़ी सॉस चटनी के साथ परोस देते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
nunu nehna Gupta
nunu nehna Gupta @cook_26079436
पर

Similar Recipes