पालक पकौड़े (Palak Pakode recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#family #lock पालक रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता हैं.इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन 'ए'',सी',कैल्शियम,आयरन पाया जाता हैं ,जो हमारे इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए आवश्यक हैं.यह एंटी अॉक्सीडेंट की तरह हैं .पालक के पकौड़े खाने में स्वादिष्ट होते हैं ,साथ ही आसानी से बन जाते हैं.

पालक पकौड़े (Palak Pakode recipe in Hindi)

#family #lock पालक रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता हैं.इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन 'ए'',सी',कैल्शियम,आयरन पाया जाता हैं ,जो हमारे इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए आवश्यक हैं.यह एंटी अॉक्सीडेंट की तरह हैं .पालक के पकौड़े खाने में स्वादिष्ट होते हैं ,साथ ही आसानी से बन जाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 15-20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1/2गड्डी पालक (बारीक कटा)
  2. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  3. 5-6 चम्मचबेसन
  4. 2 टी स्पूनरवा
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पावडर
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  8. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए सरसों का तेल
  9. स्वाद के अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

लगभग 15-20 मिनट
  1. 1

    पालक को बहुत अच्छी तरह, साफकर, धोकर बड़े छन्ने पर डाल दें जिससे एकस्ट्रा पानी निकल जाएं. अब चित्रानुसार चॉपर से पालक को एकदम बारीक - बारीक काट लें.

  2. 2

    एक बड़े मुँह के बर्तन में बेसन, हल्दी,जीरा,लाल मिर्च पावडर,रवा और नमक डाल दें.अब कटे पालक को डाल दें और थोड़ा - थोड़ा पानी डालकर सभी मिश्रण को बाइन्ड कर लें.ज्यादा पानी नहीं डालना हैं जिससे पकौड़े का शेप अच्छा बनें.इसमें 1 टी स्पून गर्म तेल भी डाल दें.

  3. 3

    कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें और अच्छे शेप में पकौड़ी डालें.मध्यम तेज आंच पर पकौड़ी को दोनों साइड से गोल्डन कर टिश्यू पेपर पर निकाल लें इससे एक्स्ट्रा अॉयल टिश्यू पेपर पर ही रह जाएंगा.

  4. 4

    इसी तरह बाकी पकौड़ी भी तल कर निकाल लें.

  5. 5

    गर्मागर्म करारी पालक की पकौड़ी तैयार हैं इन्हें हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes