काले चने की चाट (Kale chane ki chaat recipe in Hindi)

 Zeenat Khan
Zeenat Khan @cook_21807999
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2छोटी कटोरी काले चन(4-5घंटे पहले पानी में भिगोएं)
  2. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1 छोटा चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  5. 1बड़ा टमाटर कटा गुआ
  6. 1नींबु का रस
  7. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  8. 1/2 छोटा चम्मचकाला नमक स्वादानुसार
  9. उपर से चाट मसाला डाले इच्छा अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले भीगे हुए चने ले उसे कुकर में डाले 2 कप पानी डाले 1 छोटा चम्मच नमक डाल कर मिला कर उबाले 4-6 सिटी में।

  2. 2

    फिर चनो को पानी से अलग करदे एक बाउल में निकाले।ठंडा होने के लिए 15 मिनट के लिए रखे।

  3. 3

    चानो में कटी हुई हरी मिर्च,हरा धनिया,प्याज डाले ।

  4. 4

    फिर उसमे लाल मिर्च मिर्च, काला नमक डाले उपर से नींबू डाल कर अच्छे से मिला ले। प्लेट में सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Zeenat Khan
Zeenat Khan @cook_21807999
पर

Similar Recipes