आलू और करी पत्ते की पकोड़ी (Aloo aur kadhi patte ki pakodi recipe in hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#family
#lock
Week 3
ये पकोड़ी खाने में बहुत ही कुरकुरी और स्वादिस्ट लगते है। करी पत्ता सेहत के लिए भी अच्छा होता है और इस पकोड़ी की स्वाद भी कुछ अलग होते है।

आलू और करी पत्ते की पकोड़ी (Aloo aur kadhi patte ki pakodi recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#family
#lock
Week 3
ये पकोड़ी खाने में बहुत ही कुरकुरी और स्वादिस्ट लगते है। करी पत्ता सेहत के लिए भी अच्छा होता है और इस पकोड़ी की स्वाद भी कुछ अलग होते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बड़ा आलू
  2. आवश्यकतानुसार करी पत्ता
  3. 1प्याज़
  4. 4हरी मिर्च
  5. 2 चम्मचबेसन
  6. 2 चम्मचचावल का आटा
  7. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसार तलने के लिये रिफाइन तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पेहले आलू को छीलकर पानी से धोलीजिये और फिर आलू को कद्दूकस कर लीजिये। करी पत्ते को भी डाली से निकलकर धो लीजिये और छोटे छोटे काट लीजिये।

  2. 2

    अब कद्दूकस किये गए आलू में एक प्याज़ और हरी मिर्च काटकर डाले फिर कटी हुई करी पत्ते को भी डाल दें।

  3. 3

    अब बेसन,चावल का आटा और कॉर्नफ्लोर मिलाए और साथ मे स्वादानुसार नमक,हल्दी और चाट मसाला डालकर हाथो से पानी छिड़के और अच्छे से मिलाये और पकोड़ी के लिए एक मोटा मिश्रण तैयार कर ले।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम कीजिये और एक एक करके पकोड़ी के गोले तेल में डालकर धीमी आंच पर तेल में तल लीजोये । जब पकोड़ी का रंग सुनेहरा हो जाये और एकदम कुरकुरा बन जाये तो एक टिशू पेपर में निकाल लीजिए।

  5. 5

    बस अब किसी भी चटनी या सौस के साथ गरमा गरम करी पत्ते की पकोड़ी को अपने परिबार वालो को खिलाएं ओर खुद भी इस स्वादिस्ट पकोड़ी की मज़ा ले।।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

कमैंट्स

Similar Recipes