समोसे (samose recipe in Hindi)

Rekha bajpei
Rekha bajpei @cook_24652457
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 3 चम्मचमोयन के लिए तेल
  3. 1 छोटा चम्मचकलौंजी
  4. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  5. 1/4 छोटा चम्मचअजवाइन
  6. भरावन के लिए सामग्री
  7. 4 आलू उबली हुई
  8. 1 कपमटर
  9. 2 चम्मचभुनी हुई मूंगफली
  10. 3 छोटा चम्मचबारीक कटी धनियापत्ती
  11. 4-5बारीक कटी हरी मिर्च
  12. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 3-4 छोटा चम्मचतेल
  17. तलने के लिए तेल
  18. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    एक बड़े बाउल में मैदा, कलौंजी, अजवाइन नमक और मोयन वाला तेल डालकर अच्छी तरह हथेलियों से रगड़कर मिक्स कर लें.
    - इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते जाएं और सख्त आटा गूंद लें.
    - आटे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर कपड़े से ढककर रख दें.

  2. 2

    समोसे का भरावन तैयार करने के लिए मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रखें.
    - फिर तेल में जीरा डालकर तड़काएं. फिर इसमें मटर डालकर 4-5 मिनट तक भूनें.
    - मटर पकाने के बाद तेल में आलू, मूंगफली, हल्दी, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, जीरा पाउडर और नमक मिलाकर 4-5 मिनट तक मीडियम आंच पर पकाएं.
    - इसमें धनियापत्ती डालकर मिलाएं व आंच बंद कर दें. - तैयार मसाले को अलग बर्तन में निकाल लें और कड़ाही को धोकर साफ कर लें.

  3. 3

    अब आटे को फिर से अच्छी तरह गूंद लें.
    - इससे 8-10 बराबर लोइयां तोड़ लें.
    - एक लोई लेकर रोटी तरह बेल लें.
    - रोटी को बीच से काट लें और एक हिस्से को तिकोने आकार मोड़ लें. इसके बीच में एक बड़ा चम्मच भरावन वाला मसाला डाल लें.
    - किनारों पर हल्का-सा पानी लगाकर समोसे को पैक कर लें.
    - इसी तरीके से बाकी लोइयों और मसाले से कच्चे समोसे तैयार कर लें.
    - कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रखें.
    - तेल में 4-5 समोसे डालकर सुनहरे होने तक तलें.
    - सारे समोसे को इसी तरीके से तल लें.
    -

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha bajpei
Rekha bajpei @cook_24652457
पर

Similar Recipes