शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1बड़ी कटोरी कद्दूकस करी हुई लोकी
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 1/2छोटी कटोरी शक्कर (इच्छा अनुसार)
  4. 7-9केसर के धागे दूध में डूबे हुए
  5. 2इलायची
  6. 6/7काजू कटे हुए
  7. ,6-7बादाम कटी हुई
  8. 6-7पिस्ता कटे हुए
  9. 1/2 चम्मचचिरौंजी
  10. 2 छोटी चम्मचशुद्ध घी

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    कद्दूकस करीहुई लौकी का पानी निकाल के रख दे. सभी सामग्री तैयार करके रख ले

  2. 2

    आप एक मोटे तल वाली कढ़ाई में घी को गर्म करें, लोकी डालें, और धीमी आंच पर से 10 मिनट तक चलाते हुए भूनते रहे.

  3. 3

    अब इसमें दूध डालें, और 10 मिनट तक चलाते हुए इसे पकाते रहें, ड्राई फ्रूट्स डालें, शक्कर, इलायची और केसर डालें,

  4. 4

    और इसे धीमी आंच पर पकने दें अब खीर बिल्कुल गाढ़ी हो चुकी है, और अब तैयार हो चुकी है हमारी लौकी की खीर. आप इसे ठंडा होने के लिए रख दें

  5. 5

    एक सर्विंग बाउल में इस लौकी की खीर को केसर और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके ठंडा ठंडा सर्व करें, यह बहुत ही मजेदार और स्वादिष्ट और हेल्दी खीर है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स (9)

Ritu Nagar
Ritu Nagar @cook_19550984
My all time Favorite dish.
Mouth watering 😋😋😋😋

Similar Recipes