बिना मावे की रबड़ी वाली मटका कुल्फी

Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
शेयर कीजिए

सामग्री

5 सर्विंग
  1. 1/2 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 4 चम्मचमिल्क पाउडर
  3. स्वादानुसारशक्कर
  4. 5-6केसर के धागे दो चम्मच दूध में भीगे हुए
  5. जरूरत अनुसार काजू और बादाम टुकड़ों में कटे हुए
  6. 3-4 चम्मच1 दिन पुरानी दूध की मलाई
  7. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पतीले में आधा कप पानी डालकर फिर उस में दूध डालकर उबलने रख दे जब दूध में उबाल आ जाए तो गैस धीमी कर दें अब उसमें केसर वाला दूध डाल दे फिर 2 मिनट के बाद उसमें शक्कर डाल दें

  2. 2

    अब इसमें मिल्क पाउडर ऐड कर दें और लगातार चलाते रहें और जो मलाई किनारों पर जमती जाती है उसे खुरच कर दूध में मिलाते जाए अब इसमें तीन-चार चम्मच मलाई भी डाल दें और चलाते रहे

  3. 3

    जब दूध अच्छा गाढ़ा हो जाए तो उसमें ड्राई फ्रूट भी डाल दें अब 5 मिनट और उबाले जब दूध जमने की कंसिस्टेंसी में हो जाए तो गैस बंद करके ठंडा होने दें ठंडा होने के बाद दूध को मिक्सी के जार में 15 से 20 सेकंड के लिए चलाएं और अब कुल्फी के दूध को आपके पास जो भी कुल्फी के मोल्ड हो आप किसी कप में या डिस्पोजल में भी डाल सकते हैं मैंने छोटे वाले स्टील की गिलास में डाले हैं उसमें डालकर ऊपर से थोड़ा और ड्राई फ्रूट डाल के फॉयल पेपर या पॉलिथीन लगाकर रबर बैंड से अच्छे से बंद करके फ्रीजर में रख दें

  4. 4

    6 से 7 घंटे के अंदर कुल्फी जम कर तैयार हो जाएगी बिल्कुल मार्केट जैसा टेस्ट लगता है अगर आपके पास कुल्फी की डंडी है तो वह डाल दें अगर नहीं है तो कोई भी चम्मच बीच में डाल दे और चाकू से इसके किनारों की तरफ घुमाकर हल्के से बाहर निकाले या फिर किसी बरतन में गुनगुना पानी डालकर कुल्फी के मोल्ड को हल्का सा उसमें डालें तो कुल्फी आसानी से बाहर निकल आएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
पर

Similar Recipes