स्टीम एंड फ्राई मोमोस (Steam and fry momos recipe in hindi)

Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
मेरठ
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 250 ग्राम मैदा
  2. 4 मैगी का पैकेट
  3. 1बड़ा कटा टमाटर
  4. 1कटी प्याज
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 1गाजर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले मैदा में एनो डाल लें और थोड़े थोड़े पानी के साथ गूथ ले। और 15 मिनट के लिए रख दे ।

  2. 2

    स्तुफिंग के लिए हम पहले प्याज़ को तेल में भून लेंगे, फिर उसमें टमाटर डालकर उन्हें भी अचे से भून लेंगे।

  3. 3

    अब इसमें शिमलामिर्च और गाजर भी डाल लें । हम मैग्गी को अलग से पानी मे 1चम्मच तेल और 1 चम्मच नमक के साथ 3 मिनट के लिए उबाल लेंगे, फिर इस मैग्गी को भी उन भूनी सब्जियों में डाल लें।

  4. 4

    और फिर मैग्गी मसाला भी उसमे डाल लें। आप मैग्गी की जगह पनीर, मैक्रोनी, नूडल्स भी इस्तेमाल कर सकते है। आपकी स्तुफ्फिंग तयार है।

  5. 5

    अब आप मैदे की छोटी छोटी लोई बनाए, उन्हें बेले, और स्तुफ्फिंफ भर कर मोमोस के आकार में बना कर रख ले ।

  6. 6

    अब एक भिगोने में थिंदा पानी रख कर उसके ऊपर या तो आप स्टैंड रख सकते है या कोई चन्नी जो पानी के लेवल से थोड़ा ऊपर ही रहेगा। और इसे ढक कर 10 मिनट के लिए रख दे।

  7. 7

    फिर इसे उघाड़ कर स्टैंड पर मोमोस रख कर आप वापस ढक दे और 20 मिनट के लिए स्टीम करे, आपके स्टीम मोमोस तयार है।

  8. 8

    फ्राई मोमोस के लिए आप उन्हें फ्राई कर ले। उसके बाद कैचप के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
पर
मेरठ

Similar Recipes