मोमो स्टीम एंड फ्राई

Nitya Goutam Vishwakarma
Nitya Goutam Vishwakarma @cook_12152591
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मोमो की बाहरी परत के लिये
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  4. 2बड़ा तेल
  5. पानी
  6. भरावन के लिये
  7. 1/2 कपपत्ता गोभी,गाजर,शिमला मिर्च और प्याज
  8. 1/2अदरक किसी औल काली मिर्च पा
  9. 3हरी मिर्च बारीक कटी
  10. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया
  11. नमक स्वादानुसार
  12. तलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ को छोडकर सभी सब्जियों को किस ले और प्याज़ बारीक काट ले।अब किसी हुई सब्जी को एक साथ मिला ले और इसमे सारे मसाले,हरी मिर्ची व धनिया डालकर मिलाले और ढ़ककर रख दे।

  2. 2

    मैदे मे सारी चीजे अच्छे से मिलाले और सख्त आटा गूँथ ले और ढ़कर दस मि. के लिए छोड़ दे।और दस मि. बाद इसे मिलाकर छोटी - छोटी लोई तोडे.

  3. 3

    अब भरावन को एक छन्नी या कपडे मे रखे और दबाकर सारा पानी निकाल ले।अब छोटी पूरी बेले पतली सी उसमे एक चम्मच भरावन रखे और उसे प्लेट डालते हुये या पोटली की तरह बंद करे।जरूरत लगे तो बंद करने के लिए पानी का उपयोग करे।इसी तरह सारे मोमो तैयार करे।

  4. 4

    स्टीमर या फिय्र किसी बर्तन मे पानी गर्म होने रखे और ऊपर छन्नी मे तेल लगाकर मोमो रखे और स्टीम करे।

  5. 5

    आपकौ अगर मोमो तलने है तो आधा स्टीम करे और स्टीम वाले खाने है तो उसे अच्छे से पका ले।तलने के लिये कढाई मे तेल गर्म करे और अधपके मोमो को मध्यम तेज आंच पर तल ले। मोमो तैयार है अब तीखी चटनी के साथ इसका आंनद उठाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitya Goutam Vishwakarma
पर

Similar Recipes