मसाला बैंगन आलू फ्राई (Masala baingan aloo fry recipe in hindi)

Nitya Goutam Vishwakarma
Nitya Goutam Vishwakarma @cook_12152591

मसाला बैंगन आलू फ्राई (Masala baingan aloo fry recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2बैंगन
  2. 5छोटे आलू
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 1 बडा़ चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 2 चम्मचधनियाँ
  6. 1 चम्मचजीरा और मिर्च
  7. 1/2 चम्मचअमचूर और चाट मसाला
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. आवश्यकतानुसारनमक और तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक चुटकी हींग और तेल छोड़कर सारे मसाले कटोरी मे ले और पानी डालकर गाढा़ पेस्ट बना ले।

  2. 2

    बैंगन आलू धो ले,आलू छील ले।अब बैं गन और आलू को बीच से काटकर दो भाग कर ले।और चित्र मे दिखाये अनुसार दोनो मे गहरा चीरा लगा ले

  3. 3

    अब बैंगन को एक हाथ से चीरा लगे जगह से फैलाये औऋ दूसरे हाथ से मसाला भरे इसी तरह सभी बैंगन और आलू मे मसाला भर ले।

  4. 4

    पैन गर्म करे तेल डाले गर्म होने पर हींग डाले और चटकने पर बैंगन और आलू डाले।मसाले वाला भाग ऊपर रहेगा।आंच मध्यम करें। ढ़ककर 5 मि. पकने दे फिर पलट ले।इसी तरह ढ़ककर बैंगन आलू को अच्छे से पकने तक पकाले।इसे गर्मागरम रोटी या पराठे के साथ परोसे।

  5. 5

    नोट:- मसाले मे नमक,मिर्च और खटाई को तेज रखे नहीं तो पकने के बाद बैंगन फीके लगेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitya Goutam Vishwakarma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes