चावल का पीठा

Mandakini Sharma
Mandakini Sharma @man1988
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामचावल का आटा
  2. 300 ग्रामचना दाल
  3. 5हरी मिर्च
  4. नमक स्वादानुसार
  5. हींग जरा सा
  6. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  7. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल का आटा को छान लें

  2. 2

    फिर उसको हलके गुनगुना पानी से गुथ ले

  3. 3

    फिर गोल गोल लोई बना लें और रोटी जैसे बनाए और उसको गोल कट कर ले

  4. 4

    फिर रात भर भीगा हुआ चना डाल को मिक्सर में पीस लें और उसमें नमक हरी मिर्च सारा मसाला डाल कर मिला लें

  5. 5

    फिर गोल गोल बना हुआ जो पूरी जैसे है उस पर चना दाल को रख कर बनाए जैसे फोटो में है

  6. 6

    फिर एक स्टील की छलनी में रख कर भाप पर 20 मिनट पका लें और उसको चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mandakini Sharma
पर

Similar Recipes