पनीर काजू मसाला (Paneer kaju masala recipe in hindi)

Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
USA 🇺🇸

पनीर काजू की सब्जी बहुत ही लाजवाब बनती है , खाने में सॉफ़्ट एंड क्रीमी लगता है ... #Week 1
#rashoi
#doodh

पनीर काजू मसाला (Paneer kaju masala recipe in hindi)

पनीर काजू की सब्जी बहुत ही लाजवाब बनती है , खाने में सॉफ़्ट एंड क्रीमी लगता है ... #Week 1
#rashoi
#doodh

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम पनीर
  2. 1 कटोरीकाजू (15-20 काजू)
  3. 1टमाटर
  4. 1 प्याज़
  5. 2 रेड मिर्च
  6. 2 इंच जिंजर
  7. 3-4 लहसुन की काली
  8. 1/2 स्पून साबुत जीरा
  9. 1 पिंच हींग
  10. 1 कटोरीफ्रेश क्रीम
  11. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचहल्दी
  15. 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  16. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  17. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  18. स्वादानुसार नमक
  19. आवश्यकता अनुसारथोड़ा बारीक कटी हुई धनिया
  20. आवश्यकता अनुसारबटर/ओईल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज़-टमाटर को काट लें..एक पैन में थोड़ा सा ओईल डालें फिर उसमें जीरा, हिंग, प्याज़, टमाटर, काजू, जिंजर, गार्लिक और मिर्च डालें...सभी को हाफ़ फ़्राई कर लें फिर जार में निकाल लें और जब ठंढा हो जाए तो स्मूथ पेस्ट बना लें (बिना फ़्राई किए भी स्मूथ पेस्ट बना सकते है) पनीर को भी थोड़ा फ़्राई कर लें..(अगर पनीर बाहर का या पैकट वाला हो तो उसे पहले बोईल पानी में थोड़े देर के लिए डाल दें इसे पनीर सॉफ़्ट रहता है)

  2. 2

    अब वापस पैन में बटर/ ओईल डाले,फिर इसमें बनाया हुआ स्मूथ पेस्ट डालें, अच्छे से चलाए फिर सभी मसाला और नमक ऐड कर दें, 2-3 मिनट के लिए भुने फिर मसाले में क्रीम डालें, ओईल अलग होने तक भुने, कशूरी मेथी को क्रश कर डालें..अब पनीर डाल कर 1-2 मिनट के लिए भुने...

  3. 3

    अब सब्जी में पानी ऐड करें, अच्छें से मिक्स करें, गरममसाला भी डाल दें..8-10 मिनट के लिए ढक कर पका लें..गैस ऑफ़ कर धनियापति मिला दें....🥰बहुत ही सॉफ़्ट और क्रीमी पनीर बना है..इसे रोटी-पराठे के साथ खाने में बहुत ही बढ़िया लगता है...😊🙏🏻

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
पर
USA 🇺🇸
“जिंदगी”...गुलज़ार है...🍁🥀🌹🍂
और पढ़ें

Similar Recipes