रसभरी रसगुल्ले 😋

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
शेयर कीजिए

सामग्री

30 min
8-9 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 2लिंबू या 2 टेबलस्पून विनेगर
  3. 1 कपशक्कर
  4. 3 कपपानी
  5. 2इलायची
  6. थोड़े कटे पिस्ता
  7. 1 टेबलस्पूनमैदा

कुकिंग निर्देश

30 min
  1. 1

    1 लीटर दूध को एक तपेली में ले. गैस मध्यम आंच पर रखकर दूध को उबालें. अब गैस बंद करके धीरे-धीरे नींबू का रस या विनेगर डालें और चमचे से मिक्स करें. दूध जब पूरी तरह से फटे तब नींबू का जूस या विनेगर डालना बंद करें. इसे ठंडा होने दें. एक कॉटन के बड़े कपड़े को थोड़ा गिला करें, इसे एक तपेली में रखकर फटे दूध को छाने. छाने हुए पानी को आटा गूंथने में या सब्जी पकाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. इकट्ठा किए हुए छेेन्ना को दो बार पानी में धो ले और कपड़े में बांधकर टंगा ले. लगभग 1 घंटे के बाद छेन्ना को निकाले.

  2. 2

    छेन्ना या पनीर को अच्छे से मसले जब तक वह बहुत सॉफ्ट ना हो जाए. अब इसमें एक चम्मच मैदा डालकर अच्छे से मिक्स करें और उसके छोटे छोटे गोल बना ले.

  3. 3

    एक तपेली में शक्कर ले. उसमें दो कप पानी डालकर उबालें. इसमें इलायची तोड़कर डालें.शक्कर पिघलने के बाद इसमें पनीर के छोटे-छोटे बॉल्स एक के बाद एक डालें. गैस तब तेज आंच पर होनी चाहिए. 5 मिनट तक इसे उबालें.

  4. 4

    पनीर के बॉल्स को अब थोड़ा हिलाते हुए मध्यम आंच पर और 10 से 15 मिनट तक उबालें. अगर शुगर सिरप बहुत कम हो गया हो तो इसमें एक-एक चम्मच पानी मिलाएं. ऐसे एक कप पानी धीरे धीरे डाल सकते हैं.

  5. 5

    गैस ऑफ करके इसे ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद इसे फ्रिज में रखें. 4 घंटे के बाद इसे निकाले और एक सर्विंग बाउल में डालें. ऊपर से कटे पिस्ता से गार्निश करें आपका रसभरी रसगुल्ले तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

Similar Recipes