मैंगो मलाई कुल्फी

Sonal Gohel
Sonal Gohel @sonal_cook_45
Surat Gujarat
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2लिटर दूध
  2. 1/2 कटोरीफ्रेश मलाई
  3. 4 चमचचीनी
  4. 2 चमचकस्टर्ड पाउडर
  5. 1/2 कटोरीमैंगो पल्प

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पेन में दूध गरम करें।एक उबाल आ जाए बाद में चीनी डाले और हिलाते रहें।

  2. 2

    अब एक कटोरी में थोडा ठंडा दूध और कस्टर्ड पाउडर मिक्स करके दूधमें डाले और हिलाते रहें

  3. 3

    जब दूध गाढ़ा हो जाएं फिर उसमे फ्रेश मलाई डाले और हिलाते रहें फिर गेस बंध कर दे।

  4. 4

    अब दूध थोडा ठंडा होने पर उसमे मैंगो पल्प डाले और अच्छी तरह से हिलाएं।

  5. 5

    दूध थोडा और ठंडा हो जाएं फिर उसे कुल्फी मोल्ड में भरके फ्रीजर में रख दें।

  6. 6

    अब कुल्फी को फ्रीजर में से निकाल कर ठंडी ठंडी सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonal Gohel
Sonal Gohel @sonal_cook_45
पर
Surat Gujarat

कमैंट्स

Similar Recipes