ब्रेड मैंगो कुल्फी (Bread mango kulfi recipe in Hindi)

Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
Bhilai chattisgarh
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट (आइस क्रीम जमाने का नही जा है)
चार से पाँच  लोगो के लिए
  1. 500 ग्राम दूध
  2. 2 ब्रेड
  3. 2पीसी इलायची
  4. 10-15 काजू (क्रश् किए)
  5. 2 चमचटूटी फ्रूटी
  6. 5 चमचमैंगो प्यूरी
  7. 6 चमचचीनी या (स्वाद से)
  8. 6डिस्पोज़ल कप
  9. 6 चम्मचआइस क्रीम

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट (आइस क्रीम जमाने का नही जा है)
  1. 1

    दूध को उबले करे जब आधा रह जाए तब उसमे ब्रेड को चुरा कर के डाले अब चीनी इलायची मिक्स करे ठंडा करे, मिक्सी मे चलाये जब तक अच्छी तरह मिक्स न होजाए।

  2. 2

    अब सभी कप ले उसमे पहले थोड़ी टूटी फ्रूटी डाले फिर एक एक चमच मैंगो प्युरि थोड़ा थोड़ा काजू डाले फिर पिसा हुआ मिक्स कप भरने तक डाले और उपर से फिर काजू डाल दे जमाने के लिए रखे जब उपर की परत जैम जाए तब सभी मे एक एक आइस क्रीम चमच डाल कर रात भी जमाने दे या ८ घंटे तब। जैम जाने पर निकले सर्व करते समय काजू छिड़क दे। थैंक्यू 🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
पर
Bhilai chattisgarh

Similar Recipes