कुल्फी (Kulfi recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5ब्रेड
  2. 1 बड़ा गिलास दूध
  3. 12पीस काजू
  4. 12पीस बादाम
  5. 15पीस पिस्ता
  6. स्वादानुसारचीनी
  7. 1 कपमलाई
  8. 1/2 चम्मचकेसर
  9. 1/2 छोटी चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड के किनारो को काट कर अलग कर लीजिये फिर छोटे छोटे पीस मे काट लीजिये

  2. 2

    उसके बाद सभी ड्राई फ्रूट्स को मिक्सी मे दरदरा पीस लीजिये

  3. 3

    अब इसी मे ब्रेड को भी डाल कर पीस लीजिये

  4. 4

    फिर चीनी मलाई दूध औरइलायची पाउडर डाल कर सभी को एक साथ पीस लीजिये

  5. 5

    ज़ब बारीक़ पेस्ट तैयार हो जाये तब इसमें केसर वाला आधा कप दूध डाल कर मिक्स कीजिये और एक बार फिर से सबको मिक्स मे पीस दीजिये

  6. 6

    अब इस मिश्रण को मोल्ड मे निकाल लीजिये और ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और मीठी सौंफ डाल दीजिये (मीठी सौंफ जरुरी नहीं है डालना)

  7. 7

    अब इसे कवर कर दीजिये और 5से 6घंटे के लिए फ्रीज़ मे रख दीजिये

  8. 8

    अब इसे फ्रीज़ से निकाल लीजिये और पीस मे काट लीजिये

  9. 9

    आपकी ठंडी ठंडी कुल्फी खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes