पनीर एग (Paneer Egg recipe in Hindi)

Rakhi Saxena
Rakhi Saxena @cook_23491160
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
5-6 सर्विंग्स
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2-3उबले आलू
  3. 1/2 कपकाॅर्न फ्लोर
  4. ग्रेवी के लिए
  5. 3प्याज
  6. 2टमाटर
  7. 2 चम्मचअदरक, लहसुन पेस्ट
  8. 4 चम्मचपिसी धनिया
  9. 2 चम्मचपिसी मिर्ची
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1/2 चम्मचसब्जी मसाला
  12. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. स्वादानुसारखड़ागर्म मसाला
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 3 चम्मचमलाई
  16. 2-3 बडा चम्मच तेल
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर और आलू को कद्दू कस ले।

  2. 2

    फिर उसमे काॅर्न फ्लोर और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छे से डो बनाये।

  3. 3

    भरने के लिए, उसी पनीर को थोड़ा सा निकाल कर उसमे हल्दी या पीला रंग डालकर छोटी छोटी गोलियां बनाये।

  4. 4

    फिर हाथो में घी लगाकर, पनीर के मिश्रण को थोड़ा सा हाथो में लेकर दबाये, फिर उसमे बनी हुई गोली रख कर एग का आकार दे।

  5. 5

    फिर एक कढ़ाई में तेल कोगर्म कर ले, बने हुए एग को गोल्डन होने तक सेक

  6. 6

    फिर एक कढ़ाई में तेल कोगर्म कर ले, उसमे खड़ागर्म मसाला व ग्रेवी डालकर मध्यम आँच पर तेल छोड़ने तक भूने, फिर उसमे मलाई, कसूरी मेथी डालकर 2 गिलास पानी डालकर उबाल आने तक पकाये ।

  7. 7

    फिर उसमें बने हुए पनीर एग को डालकर 5 मिनट तक पकाये, फिर उसमे सब्जी मसाला, गरम मसाला डालकर गरमा-गरम सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Saxena
Rakhi Saxena @cook_23491160
पर

कमैंट्स

Similar Recipes