मावा रबड़ी (Mawa Rabdi recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरफूल क्रीम मिल्क
  2. आवश्यकता नुसारचीनी
  3. 1 छोटी चमच इलायची पाउडर
  4. 1/2 कटोरी मावा
  5. 2 चमचड्राइ फ्रूट बारिक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबाले ऑर गैस को मीडियम फ्लेम पर रखें और लगातार चलाते रहे और दूध की मलाई को साइड करते जाए। 20 से 25 मिनट लग जाती है दूध गाढा होने मे

  2. 2

    दूध गाढा हो जाएगी तो उसमे 2 चमच मावा ऑर चीनी डाले ऑर 5 मिनट तक or गाढा करे फिर इलायची पाउडर डाले। ठंडा होने पर पर 1 घंटे के लिए फ्रिज में रखें।

  3. 3

    फ्रिज से निकाल कर ऊपर से 1 चमच मावा ऑर ड्राइ फ्रूट बारिक कटी हुई डालकर ठंडा ठंडा इंजॉय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes