ब्रेड रस मलाई विथ मावा (bread rasmalai with mawa recipe in hindi)

Shilpa mishra
Shilpa mishra @cook_23562661
शेयर कीजिए

सामग्री

6 लोगो के लिए
  1. 10 पीस ब्रेड (आटा)
  2. आवश्यकतानुसार बादाम बारीक कट सजाने के लिए
  3. आवश्यकता अनुसारटूटी फ्रूटी सजाने के लिए
  4. 1/2 लीटरदूध (फूल क्रीम)
  5. 1 चुटकीपीला रंग
  6. 4इलायची पीसी
  7. 2 चम्मचदूध पाउडर
  8. 150 ग्राममावा
  9. 1 कपचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ब्रेड की किनारी निकाल कर ढक्कन से कट कर ले।

  2. 2

    दूधगर्म करे और दूध आधा हो जाए तो दूध पाउडर धीरे धीरे डाले फिर इलायची,चीनी 1/2 कप और पीला रंग डाले और गाढा होने पर गैस बंद करे।

  3. 3

    मावागर्म कर इलायची और बची चीनी डाले और ठंडा करे।

  4. 4

    ब्रेड के दो गोले के बीच में मावा भरे और ऊपर से तैयार किया गाढा दूध डाले।

  5. 5

    बादाम और टूटीफ्रूटी से सजाकर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpa mishra
Shilpa mishra @cook_23562661
पर

Similar Recipes