मटका कुल्फी

Pooja Maheshwari
Pooja Maheshwari @cook_22451628

गर्मी के मैसम मे कुल्फी का मजा ही कुछ ओर होता हैं।
#rasoi #doodh

मटका कुल्फी

1 कमेंट

गर्मी के मैसम मे कुल्फी का मजा ही कुछ ओर होता हैं।
#rasoi #doodh

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीदूध फूल क्रीम
  2. 1 कपचीनी
  3. 1 कपक्रीम या मलाई
  4. 8-10केसर के धागे
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 1/2 कपकाजू, बदाम, पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पेन मे दूध और केसर को उबालेंगे जब तक वो आधा न हो जाए तब तक उबालेंगे।

  2. 2

    फिर उसमें इलायची पाउडर, चीनी,डालेगे ओर 5,10 मिनट उबलने देगें।

  3. 3

    फिर गैस बंद कर क्रीम डालकर फेंटेंगे। ठंडा होने पर एयरटाइड डिब्बें मे डालकर 3,4 घंटे फ्रीजर में रख देगें।

  4. 4

    फिर फ्रीजर से निकालकर मिक्सर में फेटेंगे। ताकि वह क्रीमी हो जाए अब ड्राईफ्रूड डालकर हल्के हाथ से मिला लेगे।

  5. 5

    चाय के डिस्पोजल लेकर उसमे बेटर डालकर डण्डी लगा देगे और ऊपर से फोल्डिंग पेपर लगाकर फ्रीजर में 7,8 घंटे रख देगे।

  6. 6

    बाहर निकालकर डिस्पोजल को हाथो से प्रेस कर आइस क्रीम निकाल लेगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Maheshwari
Pooja Maheshwari @cook_22451628
पर

Similar Recipes