मसाला मठरी (Masala mathri recipe in hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  5. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  8. आवश्यकतानुसारतेल मोयन के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में मैदा को छान लेते हैं और फिर इसमे नमक और तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं फिर इसमे पानी डालकर इसे आटे की तरह गूथ लेते हैं ।और फिर इसे 10मिनट के लिए ढककर रख देते हैं ।

  2. 2

    अब बेसन में नमक लाल मिर्च पाउडर हींग कसूरी मेथी व 2चम्मच तेल डाल कर मिक्स कर लेते हैं फिर इसमे पानी डाल कर इसे भी आटे की तरह गूथ लेते हैं ।और फिर इसे 10मिनट के लिए ढककर रख देते ।

  3. 3

    अब मैदा की लोई बना कर इसे हल्का सा दबा कर थोडा मोटा बेल लेते हैं साथ ही बेसन की लोई लेकर इसे भी मैदा की रोटी के बराबर बेल लेते हैं ।अब मैदा की रोटी के उपर बेसन की रोटी रखकर इसे हल्का सा बेल लेते हैं ।

  4. 4

    फिर इसे रोल कर लेते हैं और इसके किनारो पर हल्का सा पानी लगाकर चिपका देते हैं ।फिर इसे चाकू से काट लेते हैं ।

  5. 5

    फिर लोई को दबाकर मठरी की तरह बेल लेते हैं ।

  6. 6

    अब एक कढाई में तेल गर्म करके मसाला मठरी को धीमी आचॅ में सुनहरा गुलाबी होने तक तल लेते हैं ।

  7. 7

    हमारी मसाला मठरी तैयार है इसे गरमागरम चाय के साथ सर्व करें और गरमागरम कुरकुरी मसाला मठरी का लुत्फ उठाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes